New COVID-19 Symptoms: करोना के नए वेरिएंट के लक्षण को स्पष्ट कर दिया गया है. हालांकि जो लक्षण बताएं गए हैं वह सामान्य कोरोना वायरस में भी के मरीजों में पाए जाते हैं. इस बारे में आईएमए पूर्व महासचिव डॉ. नरेंद्र सैनी (Dr. Narendra Saini) ने बताया कि ब्रिटेन (Britain) की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने नए वायरस के साथ नये लक्षण बताये हैं, उनमें बुखार, खांसी, थकान, सिर दर्द, डायरिया, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर रैशेज, आदि हैं. अभी तक कोरोना वायरस के जो स्ट्रेन भारत में हैं, उसमें भी ये सारे लक्षण पाये जाते हैं.
ऐसे में केवल लक्षण के आधार पर यह कह पाना मुश्किल है कि व्यक्ति के अंदर यूके का स्ट्रेन है, या दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का या फिर जो भारत में चल रहा है वो. लेकिन यूके (UK) के स्ट्रेन से संक्रमित होने पर सांस लेने में तकलीफ बहुत जल्दी होने लगती है. इसके अलावा कंफ्यूजन होता है, सीने में दर्द, काफी पाया जाता है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हुआ है: येदियुरप्पा
नए वायरस से बचने के उपाय
नए स्ट्रेन ने भारत में दस्तक देने के बाद लोगों को किस प्रकार की सावधानी बरतनी इस बारे में डॉ सैनी कहते हैं कि पहली सावधानी सरकार की तरफ से है, जो कि बरती जा रही है. यूके, दक्षिण अफ्रीका, या अन्य देशों से आ रहे लोगों की टेस्टिंग की जा रही है और उनको आईसोलेट रहने को कहा जा रहा है. बतौर नागरिक हमारा भी कर्तव्य है कि अगर हम बाहर से आये हैं, और लक्षण आते हैं तो तुरंत सरकार को सूचित करें. दूसरा आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, मास्क पहनना और हाथों को बार-बार धोना जारी रखना होगा.
संक्रमण की गति तेज लेकिन गंभीर स्थिति कम
डॉ सैनी ने भी बताया कि नया स्ट्रेन पहले वाले की तुलना में 70% तेज गति से फैलता है. अभी तक इससे बहुत गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें तो नहीं आयी हैं, लेकिन इसका तेज़ी से फैलना ही चिंताजनक है. क्योंकि अगर यह फैला तो ज्यादा लोगों को बीमार करेगा. अगर भारी संख्या में लोग होंगे तो उनमें से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ सकता है, आईसीयू भी भर सकते हैं. तब अगर किसी को जरूरत पड़ने पर आईसीयू नहीं मिला तो मृत्यु हो सकती है. अप्रत्यक्ष रूप से यह बीमारी लंबी खिंच सकती है या इससे मृत्युदर भी बढ़ सकती है.