
Why Reuters X Account Ban in India? हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) का एक्स (जो पहले ट्विटर था) अकाउंट भारत में दिखाई देना बंद हो गया है. अगर आप भारत में रॉयटर्स का X हैंडल खोलने की कोशिश करेंगे, तो आपको एक मैसेज दिखेगा कि कानूनी मांग के चलते इस अकाउंट पर रोक लगा दी गई है.
इस मामले के सामने आने के बाद कई लोगों ने यह अंदाज़ा लगाया कि भारत सरकार ने ही इस पर रोक लगाई होगी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पर अपनी बात रखी है.
सरकार ने क्या कहा?
केंद्र सरकार ने इस मामले में अपनी कोई भी भूमिका होने से साफ इनकार कर दिया है. सरकार का कहना है कि उन्होंने रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को बंद करने के लिए कोई आदेश या "कोई रिक्वायरमेंट" नहीं दी थी.
Turkiye's TRT, China's Global Times & Western News Agency Reuters social media handle remains 'withheld' in India pic.twitter.com/GQgAx4PfRG
— Sidhant Sibal (@sidhant) July 6, 2025
सरकार ने यह भी बताया है कि वह इस समस्या को सुलझाने के लिए X (ट्विटर) के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि अकाउंट को फिर से चालू किया जा सके.
आसान शब्दों में इसका मतलब क्या है?
- क्या हुआ है?: रॉयटर्स, जो दुनिया की एक बहुत बड़ी और प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी है, उसका X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
- सरकार का क्या कहना है?: सरकार कह रही है कि यह रोक उनकी तरफ से नहीं लगाई गई है.
- अब क्या हो रहा है?: सरकार का कहना है कि वो X से बात कर रही है ताकि इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके.
फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि अगर सरकार ने नहीं, तो फिर किसके कहने पर और क्यों रॉयटर्स के अकाउंट पर भारत में रोक लगाई गई. यह घटना इसलिए भी अहमियत रखती है क्योंकि यह सूचना की स्वतंत्रता से जुड़ा एक गंभीर मामला है. अब सबकी नज़रें इस बात पर हैं कि X की तरफ से इस पर क्या जवाब आता है और यह अकाउंट कब तक दोबारा शुरू होता है.