
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. ऋषभ पंत ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में उनका फॉर्म शानदार रहा है, और अब उन्होंने एशिया के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में SENA देशों दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 2000 से अधिक टेस्ट रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है. रिषभ पंत ने टेस्ट में फिर तूफानी अंदाज़ से रचा इतिहास, इंग्लैंड में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बने बल्लेबाज
27 वर्षीय पंत ने यह मुकाम एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान हासिल किया, जब उन्होंने 42 गेंदों में 48 रन बनाकर इस ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम इन देशों में 1,731 रन थे. पंत के अब SENA देशों में कुल 2,017 रन हो गए हैं और वे इन परिस्थितियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं. साथ ही वे भारत के 10वें ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने इन चार देशों में टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज़्यादा रन बनाए हैं.
पंत का इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज़ बेहद खास रही है. आईपीएल 2025 में एकमात्र शतक के अलावा उनका प्रदर्शन औसत रहा था, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करते हुए उन्होंने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ दिए. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 58 गेंदों में 65 रन की तेज़तर्रार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड की धरती पर विदेशी बल्लेबाज़ों द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. अब उनके नाम इंग्लैंड में कुल 23 छक्के हैं, जो कि किसी भी विदेशी बल्लेबाज़ के लिए सबसे ज़्यादा हैं. उन्होंने इस सूची में बेन स्टोक्स (21 छक्के) को पीछे छोड़ा है.
भारत ने दूसरे टेस्ट में 427/6 का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने एक और शतक जड़ा. इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से आकाश दीप ने बेन डकेट और जो रूट जैसे अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. अब भारत इस मुकाबले पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहा है और एजबेस्टन में इतिहास रचने से महज 7 विकेट दूर है. जहां भारत ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. ऋषभ पंत की इस सीरीज़ में आक्रामक शैली और निरंतरता ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर भारत का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित कर दिया है.