
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Highlights: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. जिसमें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रिषभ पंत एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपने अलग अंदाज़ से छा गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में पंत जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किस कद के खिलाड़ी हैं. सीरीज़ के पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले पंत ने दूसरे टेस्ट में भी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर विपक्षी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं. दूसरे टेस्ट में जीतने लिए इंग्लैंड को भेदना होगा 536 रनों का विशाल लक्ष्य, टीम इंडिया जीत से मात्र 7 विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन का हाइलाइट्स Video
दूसरे टेस्ट के दौरान जब भारत की बढ़त 300 रन के पार पहुंच चुकी थी, तब पंत को खुलकर खेलने की छूट मिल गई थी. उन्होंने आते ही पहली गेंद से आक्रमण शुरू किया और चारों ओर चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन ठोक डाले और भारत को लंच तक पूरी तरह से मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.
इंग्लैंड में रचा नया कीर्तिमान
पंत द्वारा लगाए गए दूसरे छक्के ने उन्हें एक खास रिकॉर्ड का मालिक बना दिया. यह उनका इंग्लैंड की धरती पर 23वां छक्का था, जो कि किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा किसी विदेशी देश में लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के ही स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 21 छक्के लगाए थे.
विदेशी ज़मीन पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़:
खिलाड़ी | देश | छक्के |
---|---|---|
रिषभ पंत | इंग्लैंड | 23* |
बेन स्टोक्स | दक्षिण अफ्रीका | 21 |
मैथ्यू हेडन | भारत | 19 |
विव रिचर्ड्स | इंग्लैंड | 16 |
इसके अलावा पंत अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी छक्कों के मामले में शीर्ष पर पहुंचने की ओर बढ़ रहे हैं. उनके नाम अब तक 68 छक्के दर्ज हो चुके हैं, जबकि इस सूची में पहले स्थान पर मौजूद बेन स्टोक्स के नाम 83 छक्के हैं. पंत की इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि वे टेस्ट क्रिकेट में भी सीमित ओवरों जैसी आक्रामकता ला सकते हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच का हाल
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 90 ओवरों में 536 रन की दरकार है. इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही, जब ज़ैक क्रॉली बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसके बाद बेन डकेट ने आक्रामक अंदाज में 25 रन बनाए, लेकिन उन्हें आकाश दीप ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. जो रूट सिर्फ 6 रन बनाकर आकाश दीप का दूसरा शिकार बने. स्टंप्स तक ओली पोप 24 रन और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से आकाश दीप ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया. भारत ने पहले 587 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 427/6 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया.