राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) खतरनाक होता जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 496 नए मामले सामने आ गए हैं. इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई और 172 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 331 मामले सामने आए थे, लेकिन एक दिन बाद मामलों की सनखया में बड़ी बढ़ोतरी हुई है जो बेहद चिंताजनक है. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,612 पहुंच गई है. COVID-19: विशेषज्ञों का दावा, दो महीनों में दिल्ली में बढ़ेंगे कोरोना के मामले; फरवरी में अधिकतम होने की जताई आशंका.
बता दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी में कोरोना के मामले खतरनाक स्पीड से बढ़ रहे हैं. एक तरफ जहां ओमिक्रॉन से राजधानी में दहशत है वहीं संक्रमण दर में भी इजाफा हो गया है. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अब दिल्ली में कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं. सीएम केजरीवाल ने आज अपने संबोधन में भी कहा है कि दिल्ली की कोरोना स्थिति पर उनकी पैनी नजर है और बदलती स्थिति को देखते हुए ही पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा.
दिल्ली में 496 नए केस
#COVID19 | Delhi reports 496 positive cases, one death, and 172 recoveries in the last 24 hours. Active cases 1,612
Total positive cases 14,44,179
Total deaths 25,107 pic.twitter.com/o1B0zfsDud
— ANI (@ANI) December 28, 2021
वर्तमान में राजधानी में येलो अलर्ट जारी है. ‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है. दिल्ली में पिछले दो दिनों से संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक है.
दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, स्पा बंद कर दिए गए हैं. रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे. जबकि गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ‘ऑड ईवन’ फॉर्मूले के आधार पर खुलेंगी तथा शहर में मेट्रो और बसें 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी. जबकि शादियों और अंत्येष्टि सभाओं में केवल 20 लोगों की उपस्थिति की अनुमति है.
मुंबई में भी बेकाबू हुआ कोरोना
दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना बेकाबू हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,377 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हुई हैं. मुंबई में कुल 5,803 सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,172 नए मामले आए, 1,098 रिकवरी हुईं और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई. महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 167 मरीज मिले हैं.