जयपुर: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (CoronaVirus) की रोकथाम के लिए राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने 30 मार्च तक राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल बंद रखने के आदेश दिए है. हालांकि अभी चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी. साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में सामान्य रूप से कामकाज जारी रहेगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि कोरोना वायरस (COVID19) के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर सूबे के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे. जबकि स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी. इसके अलावा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज चालू रहेंगे. कोरोना वायरस: अमेरिका में आपातकाल घोषित, भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी
राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO): कोरोना वायरस को देखते हुए एहतियातन स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम और सिनेमा हॉल 30 मार्च तक बंद रहेंगे। बोर्ड की परीक्षाएं जो चल रही हैं वो वैसे ही चलेंगी। #CoronavirusPandemic #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2020
सीएम गहलोत ने लोगों से भयभीत नहीं होने की अपील की है और आमजन को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करने के लिए कहा है. साथ ही लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा है. प्रदेशवासियों से शादी समारोहों को छोटा रखने तथा सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने की अपील है.
जबकि, अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी आदि जारी कर आमजन को जागरूक करें. राजस्थान के अलावा कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों को बंद कर दिया है और ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिये हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या शुक्रवार तक बढ़कर 81 पर पहुंच गई. इनमें केरल के वह तीन लोग और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के सात लोग भी शामिल है, जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चूका है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना के पुष्ट हुए मामलों में 64 भारतीय, 16 इतालवी और एक कनाडाई नागरिक हैं. इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी तलाश कर उनकी जांच की जा रही है. अब तक इस प्रक्रिया में 4,000 से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जो कि संक्रमण से ग्रस्त लोगों के संपर्क में आए थे. इन सभी लोगों को निगरानी में रखा गया है. दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल सहित 11 राज्य कोरोना वायरस संक्रमण की जद में है.
कर्नाटक में सभी सभी मॉल, सिनेमाघर, पब और नाइट क्लब एक सप्ताह के लिए बंद कर दिए गए है. वहीं ओडिशा में भी सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद कर दिए गया है. हालांकि परीक्षा देने की अनुमति दी गयी है.
महाराष्ट्र के मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड के सभी थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल 30 मार्च तक बंद रहेंगे. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय ने अपनी कक्षाएं निलंबित कर दी हैं.
पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय ने विदेशी नागरिकों को छोड़ कर सभी छात्रों को फौरन हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. हरियाणा में संक्रमण रोकने के लिए सार्वजनिक रैलियों, बड़े धार्मिक समागमों और खेल कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में राज्य के तमाम स्कूलों और कॉलेजों को एहतियातन बंद किया गया है.