कोरोना वायरस से दुनिया भर में हाहाकार: अमेरिका में आपातकाल घोषित, भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी
कोरोना वायरस से दुनिया भर में हाहाकार (Photo Credits: ANI/PTI)

वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के तौर पर भयावह रूप लेता जा रहा है. दिसंबर 2019 में चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) अब तक 117 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक करीब 5000 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 लाख 20 हजार से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. चीन के बाद इटली (Italy)  में इस वायरस के चलते अब तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. शुक्रवार को महज 24 घंटों में इटली में कोरोना वायरस ने 250 लोगों की जान ले ली है, जिसके बाद यहां मरने वालों का आंकड़ां 1,266 हो गया है, जबकि भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus In India) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है, जबकि यहां अब तक दो लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका (America) की बात करें तो मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां भी कोरोना वायरस ने 37 लोगों की जान ले ली है और 1000 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूएस में राष्ट्रीय आपातकाल (National Emergency) की घोषणा कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय समयानुसार रात एक बजे व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की. यह भी पढ़ें: Coronavirus Scare: नमस्ते कहकर डोनाल्ड ट्रंप ने किया आयरलैंड के पीएम वराडकर का स्वागत, नहीं मिलाया हाथ

अमेरिका में आपातकाल घोषित

वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में भारतीय दूतावास (Embassy Of India) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यहां पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि भारतीय छात्र इन दिशा-निर्देशों का पालन कर खुद को इस संक्रमण से सुरक्षित रख सकें. यह भी पढ़ें: Coronavirus: भारतीय दूतावास ने यात्रा पाबंदियों पर जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए

भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी

गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है और इसके तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं पर 30 दिन का बैन लगाया है. अमेरिका ने यह फैसला उस वक्त लिया जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया. बता दें कि किसी भी बीमारी को महामारी तब घोषित किया जाता है जब वह एक से ज्यादा देशों में फैल जाए और लोगों के जीवन के लिए एक बड़ा संकट बन जाए. कोरोना वायरस अब तक 117 देशों में फैल चुका है, जिससे दुनिया भर में हाहाकार मच गया है.