Coronavirus: भारतीय दूतावास ने यात्रा पाबंदियों पर जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए

वाशिंगटन: अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नयी दिल्ली द्वारा हाल ही में लागू की गई यात्रा पाबंदियों पर सवालों का जवाब देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर चौबीसों घंटे संपर्क किया जा सकता है. भारत में कोरोना वायरस से बृहस्पतिवार को पहली मौत हुई और इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 पर पहुंच गई है. चीन के वुहान (Wuhan) शहर से शुरू हुए इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1,24,330 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘ कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर भारत की यात्रा के लिए भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी यात्रा परामर्श के संबंध में सवालों का जवाब देने के लिए’’ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर चौबीसों घंटे संपर्क किया जा सकता है. ये हेल्पलाइन नंबर वाशिंगटन डीसी के दूतावास तथा अटलांटा (Atlanta), शिकागो (Chicago), न्यूयॉर्क(New York), ह्यूस्टन (Houston) और सैन फ्रांसिस्को (San Francisco)  के वाणिज्य दूतावासों से चलाए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: गूगल के कार्यालय में काम कर रहा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, कंपनी ने सभी कर्मचारियों को दिया वर्क फ्रॉम होम

भारत ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजनयिक और कामकाजी जैसी चुनिंदा श्रेणियों को छोड़कर 15 अप्रैल तक सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है. भारत द्वारा यह निलंबन 13 मार्च को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से प्रभावी होगा.

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया, ‘‘ राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं. यह 13 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा.’’ ओसीआई कार्डधारकों को प्राप्त वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गयी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: दिल्ली के सभी सिनेमाघर आज से रहेंगे बंद, ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘बागी 3’ को हो सकता है भारी नुक्सान

दूतावास ने बयान में कहा कि हेल्पलाइन नंबर 202-213-1364 और 202-262-0375 पर बरमुडा (Bremuda), डेलवेयर (Delaware), डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (District of Columbia), केंटकी (Kentucky), मैरीलैंड (Maryland), नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina), वर्जीनिया (Virginia) और वेस्ट वर्जीनिया (West Virginia) के लोग संपर्क कर सकते हैं.

इन राज्यों में रहने वाले लोग cons4.washington@mea.gov.in पर भी दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.

अलबामा (Alabama), फ्लोरिडा (Florida), जॉर्जिया (Georgia), मिसिसिपी (Mississippi), प्युर्तो रिको (Puerto Rico), साउथ कैरोलाइना (South Carolina), टेनेसी (Tennessee) और वर्जिन आइलैंड (Virgin Island) के लोग हेल्पलाइन नंबर 404-910-7919 और 404-924-9876 तथा ईमेल आईडी cons-atlanta@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: चीनी अधिकारीयों को शक- अमेरिकी सेना इस घातक वायरस को वुहान लाई

इलिनोइस (Illinois), इंडियाना (Indiana), आयोवा (Iowa), मिशिगन (Michigan), मिनेसोटा (Minnesota), मिसूरी (Missouri), नॉर्थ डकोटा (North Dakota), साउथ डकोटा (South Dakota) तथा विस्कोंसिन में रहने वाले लोग हेल्पलाइन नंबर 312-687-3642 और 312-468-3276 या ईमेल आईडी visa-chicago@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

अरकंसास(Arkansas), कंसास(Kansas), लुइसियाना(Louisiana), ओकलाहोमा(Oklahoma), टेक्सास (Texas), न्यू मैक्सिको (New Mexico), कोलराडो (Colorado) तथा नेब्रास्का (Nebraska) के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 713-626-2149 तथा ईमेल आईडी enquiriescgi@swbell.net है.

न्यूयॉर्क वाणिज्य दूतावास ने कनेक्टिकट (Connecticut), मेन, मैसाच्युसेट्स (Massachusetts), न्यू हैम्पशायर (New Hampshire), न्यू जर्सी (New Jersey), न्यूयॉर्क (New York), ओहियो (Ohio), पेन्सिलवेनिया (Pennsylvania), रोड आइलैंड (Rhode Island) तथा वर्मोन्ट राज्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर 347-721-9243 और 212-774-0607 तथा ईमेल आईडी visa.newyork@mea-gov जारी की है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Scare: नमस्ते कहकर डोनाल्ड ट्रंप ने किया आयरलैंड के पीएम वराडकर का स्वागत, नहीं मिलाया हाथ

अलास्का (Alaska), एरीजोना (Arizona), कैलिफोर्निया (California), गुआम (Guam), हवाई (Hawaii), इदाहो (Idaho), मोंटाना (Montana), नवादा (Nawada), ओरेगन (Oregon), उटाह (Utah),, वाशिंगटन (Washington) तथा व्योमिंग (Wyoming) के लोग 415-483-6629 पर फोन कर सकते हैं या ईमेल आईडी oci2.sf@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

सरकार ने भारतीयों को गैर जरूरी विदेश यात्रा ना करने की सलाह भी दी है.