Coronavirus Outbreak: दिल्ली के सभी सिनेमाघर आज से रहेंगे बंद, 'अंग्रेजी मीडियम' और 'बागी 3' को हो सकता है भारी नुक्सान
अंग्रेजी मीडियम, सिनेमा घर और बागी 3 पोस्टर (Photo Credits: Instagram /Wikimedia Commons)

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस के चलते भारत समेत दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है. देश में कोरोना वायरस के अब तक 70 से भी ज्यादा मामले प्रकाश में आए हैं. ऐसे में बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मीडिया से कहा था कि दिल्ली सरकार के तमाम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है कि कोरोनावायरस को एक महामारी घोषित कर दिया गया है. इसके चलते इस बीमारी को रोकने के लिए हमें बेहद सतर्क रहना होगा. दिल्ली के सभी सिनेमाघर, स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे लेकिन परीक्षाएं जारी रहेंगी. साथ ही उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा था कि वें भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें और अपना ख्याल रखें.

सीएम केजरीवाल की इस घोषणा के बाद आज से सभी सिनेमाघर समेत अन्य संस्थान 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को दी जानकारी-

बात करें बॉलीवुड की तो हाल ही में टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) रिलीज हुई और आज इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदन स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) रिलीज हो रही है.

अब क्योंकि दिल्ली के सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे ऐसे में इन दोनों ही फिल्मों की कमाई पर गहरा असर पड़ेगा. एक तरफ जहां 'बागी 3' अब तक बेहतरीन कमाई कर चुकी है वहीं 'अंग्रेजी मध्यम' के कलेक्शन पर पहले दिन से गहरा असर पड़ सकता है.

दिल्ली जैसे शहर में जहां कई सारे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल्स मौजूद हैं, उनके बंद रहने के चलते दर्शक इन फिल्मों को कम से कम 31 मार्च तक थिएटर्स में नहीं देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज हुई पोस्टपोन

बतातें चलें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए ही फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस बात की घोषणा करते हुए ट्विटर पर बताया कि अस्थायी रूप से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है.