जल्द से जल्द वहां से निकले...सीरिया में गृह युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों को दी बाहर निकलने की दी चेतावनी

नई दिल्ली: भारत सरकार ने सीरिया में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में सभी भारतीयों से अपील की गई है कि वे सीरिया यात्रा से बचें और जो लोग पहले से वहां हैं, वे भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें. इसके अलावा, जिनके लिए संभव हो, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से सीरिया छोड़ने की सलाह दी गई है. वहीं, जिनके लिए यह संभव नहीं है, उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सतर्क रहने और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम रखने की हिदायत दी गई है.

सीरिया में क्या हो रहा है?

सीरिया इस समय एक गंभीर राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. रूस और ईरान के समर्थन से शासन कर रहे राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोही समूहों और मिलिशिया का दबाव बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में इन विद्रोही समूहों ने तेज़ी से सीरिया के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें एलेप्पो और हम जैसे महत्वपूर्ण शहर भी शामिल हैं. यह पहली बार हुआ है जब 2011 से चल रहे गृह युद्ध में असद सरकार को इस तरह से कमजोर होते देखा गया है.

विद्रोही समूहों का नेतृत्व

इस विद्रोह का नेतृत्व अबू मोहम्मद अल-जलानी कर रहे हैं, जो हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के प्रमुख हैं. उनका मुख्य उद्देश्य बशर अल-असद की सत्ता को उखाड़ फेंकना है. जलानी ने कई बार कहा है कि उनका संघर्ष सीरिया से असद शासन को खत्म करने का है.

सीरिया के भविष्य को लेकर असमंजस बना हुआ है. जबकि रूस और ईरान सीरिया सरकार के साथ खड़े हैं, वहीं तुर्की ने विद्रोही समूहों का समर्थन किया है. तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान ने बताया कि वे रूस और ईरान के विदेश मंत्रियों के साथ इस स्थिति पर चर्चा करने के लिए कतर में मुलाकात करेंगे.

भारत सरकार द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी यह स्पष्ट करती है कि सीरिया में वर्तमान में सुरक्षा और राजनीतिक स्थिति गंभीर है, और वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी गई है.