Meerut 5 People Killed: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों में मुइन, उनकी पत्नी आसमा और उनकी तीन छोटी बेटियां अफसा (8), अजीजा (4) और अदिबा (1) शामिल हैं. यह शव उनके अपने घर में पाए गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी तब मिली जब मुइन के भाई सलीम ने गुरुवार शाम को परिवार के घर का दौरा किया.
इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे उसने पड़ोसियों को सूचना दी और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. वहां मुइन और आसमा की लाशें फर्श पर पड़ी मिलीं, जबकि तीनों बच्चियों के शव बिस्तर के बॉक्स में छिपाए गए थे.
यूपी के मेरठ में पूरे परिवार का मर्डर
उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में 5 मर्डर
लिसाड़ी गेट इलाके में मोईन, पत्नी और 3 बच्चों की लाश एक कमरे में मिली। कल से ये परिवार लापता था। आज उसी घर में लाश मिली हैं। कुछ बॉडी बेड बॉक्स के अंदर पड़ी मिली हैं, इसलिए हत्या की आशंका ज्यादा है।
𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐅𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 & 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞 pic.twitter.com/ji8p5jmN2G
— Anil Juyal (@AnilJuyal899897) January 9, 2025
घर में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव
#watch मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेड के अंदर लाशें मिली, मरने वालों में बच्चे भी शामिल, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन का मामला मृतक के भाई ने की पांच लोगों की हत्या की पुष्टि। #TvMeerutNews pic.twitter.com/75OOKAckzM
— TV MEERUT NEWS (@TvMeerut) January 9, 2025
सभी की गला रेत हत्या
मेरठ में बहुत बड़ी वारदात।
एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर
पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की लाश मिली है
उसकी पत्नी आसमा, तीन बेटियां अफ़्सा 8, अजीजा 4 अदीबा 1 के शव मिले हैं
सभी की गला रेत कर की गई है हत्या pic.twitter.com/LNL23KwRAW
— Naved Akhtar (@navedakhter821) January 9, 2025
फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे
इस भयानक घटना की सूचना मिलते ही मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के सदस्य जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. अपराध स्थल पर प्रमाणों की रक्षा के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
मेरठ की इस घिनौनी हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है और लोग पुलिस से जल्द ही अपराधियों की पहचान कर सजा देने की उम्मीद कर रहे हैं.