Meerut Shocker: बाइक से जा रहे युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी, हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, मेरठ की घटना
(Photo Credits: Facebook)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति आते ही पूरे देश के लोगों में पतंग उड़ाने का उत्साह फ़ैल जाता है. लेकिन जिस चाइनीज मांझे के कारण ये पतंगे उड़ाई जाती है, उसके कारण कई लोग हर साल अपनी जान गंवाते है. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना मेरठ में सामने आई है. जिसमें बाइक से जा रहे एक बाइक सवार की मांजे से गर्दन कट गई, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई तो वही पीछे बैठे दुसरे की नाक कटने की वजह से उसकी नाक को टांके लगवाएं गए है.

बताया जा रहा है की सोमवार को मांझा खरीद कर ये दोनों बाइक से जा रहे थे. पीवीएस रोड पर इनके साथ ये हादसा हुआ. हादसा होने के बाद दोनों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम सुहैल बताया जा रहा है और इसके दोस्त का नाम नवाजिश बताया जा रहा है.सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे तेजगढ़ी से कुछ पहले एबी कट पर नीम और आम के पेड़ पर अचानक ही पतंग कट कर गिर गई. ये भी पढ़े:UP: चाइनीज मांझा से कटा गला, सहारनपुर में 38 साल के शख्स की मौत

मांझा खरीदने आएं थे दोनों

मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर का रहने वाला सुहेल अपने दोस्त नवाजिश के साथ सोमवार शाम बाइक पर लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मांझा खरीदने आया था.लिसाड़ी क्षेत्र के गोला कुआं से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे.बाइक सुहैल  चला रहा था, जबकि नवाजिश पीछे बैठा था.जब वे शास्त्रीनगर एल ब्लॉक से होकर पीवीएस मॉल की तरफ से तेजगढ़ी चौराहे ओर जा रहे थे, तभी एबी कट पर चीनी मांझे की चपेट में आकर बाइक चला रहे सुहैल  की गर्दन कट गई. चीनी मांझे ने पीछे बैठे नवाजिश को भी चपेट में ले लिया और उसकी भी नाक कटने से वह गंभीर घायल हो गया. गर्दन कटने के बाद सुहेल की बाइक भी सड़क पर गिर गई. दोनों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. लेकिन इस दौरान सुहैल की मौत हो गई.

कई शहरों में चाइनीज मांझे पर है पाबंदी

बता दें की कई शहरों में चाइनीज मांझे पर पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके कई जगहों पर अवैध तरीके से चाइनीज मांझे की बिक्री भी होती है और इसको धड़ल्ले से खरीदा भी जाता है. जिसके कारण बेजुबान जानवरों और पक्षियों समेत लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ती है.