पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ते संघर्ष ने एक गंभीर युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. हाल के दिनों में इन दोनों पक्षों के बीच कई हिंसक झड़पें हुई हैं, जिनमें सैनिकों और आम नागरिकों की जानें गई हैं. इस तनाव ने न केवल क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाला है, बल्कि भारत के पड़ोसी इलाके में चिंता का माहौल भी बना दिया है. पाकिस्तान, जिसने कभी तालिबान को समर्थन दिया था, अब उसी तालिबान के हाथों हिंसा का सामना कर रहा है.
पाकिस्तान के खिलाफ तालिबान ने तैनात किए सैनिक, क्या छिड़ेगी जंग? एयरस्ट्राइक के बाद बढ़ा तनाव.
तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने दुरंड रेखा के पास पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है. इस हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की खबर है. इसके पहले, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका और खोस्त प्रांतों में हवाई हमले किए थे, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. तालिबान के जवाबी हमले में पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार से तीन अफगानी नागरिकों की जान चली गई.
दुरंड रेखा: विवाद की जड़
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुरंड रेखा लंबे समय से विवाद का कारण रही है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इसे "कल्पनिक रेखा" करार दिया है और कहा है कि यह क्षेत्र अफगानिस्तान का हिस्सा है. यह विवाद 19वीं सदी से चला आ रहा है, जब ब्रिटिश साम्राज्य ने यह सीमा रेखा तय की थी.