Wamiqa Gabbi: फ्लॉप फिल्म के बावजूद छाईं वामिका गब्बी , ‘बेबी जॉन’ से बनीं नई नेशनल क्रश और इंटरनेट सेंसेशन
Wamiqa Gabbi (Photo Credits: Instagram)

Wamiqa Gabbi Shines Bright as the New National Crush: हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर उम्मीदें तो बड़ी थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खास कमाल नहीं किया. जब ट्रेलर आया था, तब लगा था कि फिल्म बंपर कलेक्शन करेगी, लेकिन मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. हालांकि, फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई हो, लेकिन इसमें एक्ट्रेस वामिका गब्बी की चर्चा हर तरफ हो रही है.

वामिका गब्बी ने 'बेबी जॉन' से बॉलीवुड में कदम रखा है और उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. वामिका को उनकी खूबसूरत आंखों और शानदार अदाकारी के लिए खूब तारीफ मिल रही है. यही वजह है कि उन्हें अब नई नेशनल क्रश कहा जा रहा है.

वामिका गब्बी का करियर

वामिका गब्बी इससे पहले तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. उन्होंने मलयालम फिल्म 'गोधा' और तमिल फिल्म 'नेराथु मसक्कम' से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वामिका ने 'जब वी मेट' में भी एक छोटा किरदार निभाया था.

वामिका का हॉट अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wamiqa Gabbi (@wamiqagabbi)

सोशल मीडिया पर भी वामिका खूब एक्टिव रहती हैं और उनकी पोस्ट्स को फैंस का खूब प्यार मिलता है. वामिका की पॉपुलैरिटी 'बेबी जॉन' के बाद और ज्यादा बढ़ गई है.

ग्लैमरस वामिका 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wamiqa Gabbi (@wamiqagabbi)

फिल्म 'बेबी जॉन' की कमाई

फिल्म का पहला वीकेंड अभी बाकी है और देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन कैसा रहता है. हालांकि, अब तक फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. 'बेबी जॉन' के फ्लॉप होने के बावजूद वामिका गब्बी इस फिल्म की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.