Shah Rukh Khan के 'मन्नत' के नवीनीकरण पर विवाद? NGT ने कार्यकर्ता से सबूत पेश करने को कहा
Shah Rukh Khan (Photo Credits: Instagram)

Shah Rukh Khan’s ‘Mannat’ Renovation Under Scrutiny? बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई स्थित बंगले 'मन्नत' का नवीनीकरण इस गर्मी में शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता और उनका परिवार अस्थायी रूप से मन्नत से बाहर शिफ्ट होगा, ताकि मरम्मत और विस्तार का काम किया जा सके. हालांकि, इस योजना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) में याचिका दायर कर नवीनीकरण में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है और इस पर रोक लगाने की मांग की है. Shah Rukh-Madhuri Recreate ‘Koi Ladki Hai’: शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित ने IIFA 2025 में रीक्रिएट किया ‘कोई लड़की है’, वीडियो हुआ वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यकर्ता ने शाहरुख खान और महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) पर तटीय नियमन क्षेत्र (CRZ) मंजूरी में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. मन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज संरचना है, जिसके किसी भी संरचनात्मक परिवर्तन के लिए विशेष अनुमति लेना अनिवार्य होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान छह मंजिला बंगले का विस्तार कर उसमें दो और फ्लोर जोड़ने की योजना बना रहे हैं.

याचिका में यह भी दावा किया गया है कि शाहरुख खान ने '12 नंबर के 1-BHK फ्लैट्स, जो मास हाउसिंग के लिए थे, को एकल परिवार के लिए एक निवास में बदलकर धोखाधड़ी की है.' इस मामले में NGT ने अब कार्यकर्ता से अपने आरोपों का प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है.

शाहरुख खान का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

NGT के न्यायिक सदस्य दिनेश कुमार सिंह और विशेषज्ञ सदस्य विजय कुलकर्णी की पीठ ने कहा, "यदि परियोजना प्रस्तावक या MCZMA द्वारा किसी भी प्रकार का उल्लंघन किया गया है, तो अपीलकर्ता को विशेष रूप से इसका प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. ऐसा न करने पर अपील को प्रवेश स्तर पर ही खारिज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा." इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान का मन्नत नवीनीकरण विवादों से बाहर निकल पाता है या नहीं.