Ballia News: 'मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में बने अलग विंग': बीजेपी विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान, सीएम योगी से की अजीबोगरीब मांग (Watch Video)
Photo- @vinod9live/X

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी की फायरब्रांड विधायक केतकी सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसने राजनीति में हलचल मचा दी है. विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि बलिया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनाया जाए. केतकी सिंह का कहना है कि मुस्लिमों को हिंदुओं के साथ इलाज कराने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए उनके लिए अलग बिल्डिंग या विंग बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "मुसलमानों को हमारी होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा से परेशानी होती है. हो सकता है उन्हें हमारे साथ इलाज कराने में भी दिक्कत हो. ऐसे में उनके लिए अलग विंग बना दिया जाए."

ये भी पढें: उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों को धमकी, मुकदमा दर्ज

बीजेपी विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान

बयान पर बढ़ा बवाल

इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी विधायक की तीखी आलोचना की. सपा और कांग्रेस ने इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया और योगी सरकार से कार्रवाई की मांग की. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह बयान संविधान और समाज की एकता के खिलाफ है. योगी सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

वहीं सपा के नेताओं ने कहा, "बीजेपी लगातार समाज में जहर घोलने का काम कर रही है. यह राजनीति नहीं, नफरत फैलाने की कोशिश है."

पहले भी विवादों में रही हैं केतकी सिंह

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब केतकी सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी हों. इससे पहले बजट सत्र के दौरान भोजपुरी में भाषण देने के कारण वह सुर्खियों में रही थीं. अब उनके ताजा बयान से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

फिलहाल, इस बयान पर बीजेपी या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अब देखना होगा कि इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या प्रतिक्रिया देते हैं.