Hrithik Roshan's Leg Injury Delays 'War 2': ऋतिक रोशन की टांग में चोट लगने के चलते‘War 2’ का ग्रैंड डांस-ऑफ मई तक टला, अब मई में होगा जूनियर एनटीआर के साथ मुकाबला
War 2 , Jr NTR, Hrithik Roshan (Photo Credits: Instagram)

Hrithik Roshan's Leg Injury Delays 'War 2': बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘War 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, खासकर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के डांस-ऑफ को लेकर. हालांकि, अब इस खास डांस सीक्वेंस की शूटिंग में देरी हो गई है. ऋतिक रोशन को पैर में चोट लगने के कारण यह डांस-ऑफ अब मई 2025 में शूट किया जाएगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन ‘वॉर 2’ के एक डांस ट्रैक की रिहर्सल के दौरान चोटिल हो गए. डॉक्टरों ने उन्हें चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है, जिससे फिल्म के इस बहुप्रतीक्षित डांस नंबर की शूटिंग टल गई है. हालांकि, फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य जारी रहेगा और प्रमोशन प्लान्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

हाल ही में, ऋतिक रोशन ने अपने करियर के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया, जिसके तहत उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया. इस मौके पर उन्होंने ‘War 2’ को लेकर भी चर्चा की और बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है. ‘वॉर 2’, 2019 में आई ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म अगस्त 2025 में रिलीज के लिए तैयार की जा रही है.

ऋतिक और जूनियर एनटीआर के एक्शन और डांस के धमाकेदार मुकाबले को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह पहली बार है जब ये दोनों स्टार बड़े पर्दे पर आमने सामने होंगे.