Holi Songs 2025: इन बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा रहेगा आपका होली सेलिब्रेशन, 'रंग बरसे' से लेकर 'बलम पिचकारी' जैसे और भी गानें लिस्ट में शामिल
Holi Songs 2025, War, YRF (Photo Credits: Instagram)

Holi Songs 2025: रंगों का त्योहार होली सिर्फ गुलाल और मिठाइयों का नहीं, बल्कि मस्ती, डांस और धमाल का भी है. जब तक बैकग्राउंड में जोशीले बॉलीवुड गाने ना बजे, तब तक होली अधूरी-सी लगती है. ‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ और ‘बद्री की दुल्हनिया’ तक, बॉलीवुड ने हमें ऐसे कई शानदार होली सॉन्ग्स दिए हैं, जो हर साल इस त्योहार को और भी खास बना देते हैं. इस बार होली 2025 को और यादगार बनाने के लिए हमने आपके लिए उन टॉप बॉलीवुड गानों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें सुनकर हर कोई रंगों में झूम उठेगा.

रंग बरसे (सिलसिला, 1981)

अमिताभ बच्चन की आवाज और हरिवंश राय बच्चन के बोलों से सजा यह गाना दशकों से होली का पर्याय बना हुआ है. फिल्म सिलसिला में इसे रेखा और बिग बी पर फिल्माया गया था, और आज भी यह हर होली पार्टी की प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर होता है.

बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी, 2013)

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया यह गाना नई पीढ़ी के लिए होली एंथम बन चुका है. मस्ती से भरी धुन और धमाकेदार बीट्स इसे होली पार्टी के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

होली के दिन (शोले, 1975)

गब्बर के आतंक से पहले शोले में एक मजेदार होली सीन भी था, जिसमें धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने जमकर रंग खेला था. किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में यह गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है.

डू मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली (वक्त, 2005)

सुनिधि चौहान और अनु मलिक के इस जोशीले गाने ने होली को एक मॉडर्न टच दिया. अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया यह ट्रैक पार्टी मूड को हाई एनर्जी देने के लिए बेहतरीन है.

बद्री की दुल्हनिया (बद्रीनाथ की दुल्हनिया, 2017)

वरुण धवन और आलिया भट्ट की शानदार केमिस्ट्री और जबरदस्त बीट्स ने इस गाने को हर शादी और होली पार्टी का फेवरेट बना दिया. यह गाना सिर्फ रंगों का नहीं बल्कि जश्न और मस्ती का फुल पैकेज है.

जय जय शिव शंकर (वॉर, 2019)

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार डांस मूव्स के साथ यह गाना हर होली में जोश भर देता है. इसे सुनकर आपका भी मन डांस करने को जरूर करेगा.

होली प्लेलिस्ट क्यों जरूरी है?

होली सिर्फ रंगों और मिठाइयों का नहीं, बल्कि संगीत और डांस का भी त्योहार है. सही गानों के बिना ना तो होली पार्टी में मजा आता है और ना ही रंग खेलने का. बॉलीवुड के ये आइकॉनिक गाने आपकी होली को और भी मजेदार बनाएंगे, इसलिए अपनी प्लेलिस्ट पहले से तैयार कर लें.