
America: वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर एक हथियारबंद व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने मार गिराया है. घटना रविवार तड़के हुई, जब संदिग्ध शख्स वाशिंगटन की सड़कों पर बंदूक लेकर घूम रहा था. सीक्रेट सर्विस को पहले ही स्थानीय पुलिस से सूचना मिली थी कि इंडियाना से एक 'आत्मघाती हमलावर' वाशिंगटन डीसी की ओर बढ़ रहा है. इसी इनपुट के आधार पर एजेंसी के अधिकारी सतर्क थे.
आधी रात करीब 17वीं और एफ स्ट्रीट के पास, जो कि व्हाइट हाउस के बगल में स्थित है, सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को एक संदिग्ध वाहन खड़ा दिखा. जांच करने पर पास ही एक शख्स भी नजर आया, जिसकी पहचान पहले से मिले इनपुट से मेल खा रही थी.
ये भी पढें: America: अमेरिका से निर्वासित व्यक्ति को गुजरात में गिरफ्तार किया गया
बंदूक तानी, फिर चलीं गोलियां
सीक्रेट सर्विस अधिकारियों ने जब व्यक्ति को रोका तो उसने अचानक बंदूक निकाल ली और लहराने लगा. यह देखते ही सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन व्यक्ति ने हथियार छोड़ने की बजाय टकराव का रुख अपनाया. स्थिति बिगड़ती देख सीक्रेट सर्विस के जवानों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह व्यक्ति घायल हो गया.
उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आरोपी जिंदा है या नहीं.
घटना के समय फ्लोरिडा में थे राष्ट्रपति ट्रंप
घटना के समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में मौजूद थे. हालांकि, व्हाइट हाउस और आसपास के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस मामले की गहन जांच जारी है और राजधानी वाशिंगटन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.