America: अमेरिका से निर्वासित व्यक्ति को गुजरात में गिरफ्तार किया गया
(Photo Credits Pixabay)

अहमदाबाद, 4 मार्च : अमेरिका से हाल ही में निर्वासित किये गए गुजरात के 31 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित फर्जी पहचान का उपयोग कर यात्रा करने के मामले में अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल निवासी आरोपी जिग्नेश पटेल को पनामा के रास्ते अमेरिका से निर्वासित गया था और वह नयी दिल्ली पहुंचा, जहां से रविवार शाम वह अहमदाबाद आया. अहमदाबाद हवाई अड्डा पुलिस थाने में रविवार को उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, उसने वसीम खलील के नाम से जारी पासपोर्ट का उपयोग करके पूर्व में दिल्ली से कनाडा की यात्रा की थी. यह भी पढ़ें : ठाणे: अदालत ने यातायात पुलिस कर्मी पर हमला करने वाले चिकित्सक पर जुर्माना लगाया

अहमदाबाद के विशेष कार्य समूह (एसओजी) के निरीक्षक एन. डी. नकुम ने बताया कि पटेल को रविवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि जिस पासपोर्ट पर वह यात्रा कर रहा था, वह फर्जी था या खलील के नाम पर जारी किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319 (2) और पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.