चीन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए चांद के अंधेरे हिस्से पर अपना अंतरिक्ष यान उतारा है. यह यान मिट्टी और पत्थर के नमूने इकट्ठा करके धरती पर वापस लाएगा. चांद के अंधेरे हिस्से को "अंधेरा" इसलिए कहा जाता है क्योंकि हमेशा पृथ्वी से इसका एक ही चेहरा दिखाई देता है. यह हिस्सा धरती से छिपा रहता है और इसके बारे में बहुत कम जानकारी है. चीन का यह मिशन वैज्ञानिकों को इस अज्ञात क्षेत्र की मिट्टी और पत्थरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देगा.
चांग'ए 6 मिशन
यह मिशन "चांग'ए 6" नामक चीन के चंद्रमा अन्वेषण कार्यक्रम का छठा मिशन है. यह चांग'ए 5 मिशन के बाद का दूसरा ऐसा मिशन है जिसका उद्देश्य चांद से नमूने लाना है.
क्या होगा नमूनों का?
चांद से लाए गए नमूनों की जांच करने से वैज्ञानिकों को चांद के अंधेरे हिस्से और चांद के ज्ञात हिस्से के बी