पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के कोंढवा इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मनसे नेता अमित ठाकरे ने छात्रों के सम्मान और स्कूल बैग वितरण के मौके पर बोलते हुए अभिभावकों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा, 'मैं यहां आपसे बात करने आया हूं ताकि आप निडर होकर अपने बच्चों को स्कूल भेज सकें. हम आपके साथ हैं.अमित ठाकरे ने बेटियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल लड़कियों पर हाथ उठाने वालों की हिम्मत बढ़ती जा रही है.
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, 'जो लोग बेटियों पर हाथ उठाते हैं, उनके हाथ-पैर तोड़कर पुलिस को सौंप देना चाहिए. ये भी पढ़े:Hindi vs Marathi Row: हिंदी के विरोध में राज ठाकरे का शक्ति प्रदर्शन, 6 जुलाई को मुंबई में सरकार के खिलाफ मोर्चा, सभी दलों से समर्थन की अपील
अमित ठाकरे का बयान
'लड़कियों को छूने वालों के हाथ-पैर काटकर पुलिस को सौंप देना चाहिए': राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे #AmitThackeray #RajThackeray #Maharashtra #MaharashtraPolice #MNS #MatrizeNews pic.twitter.com/utSA17AcNk
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) August 4, 2025
भाषण में लोगों को दी जानकारी
ठाकरे ने कहा, 'मुझे डर का मतलब पता है क्योंकि मेरा बेटा भी अब स्कूल जाने लगा है. अगर किसी दिन देर से फोन आए, तो एक बेचैनी होती है. यही डर हर अभिभावक में होता है.उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोगों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि अब सख्त जवाब देना जरूरी हो गया है.
हमारी सत्ता भले न हो, लेकिन राज ठाकरे लोगों के दिलों में हैं
अपने संबोधन में अमित ठाकरे ने कहा, 'हम छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर रहते हैं. यहां बेटियों के साथ कोई भी गलत हरकत नहीं की जा सकती. अगर किसी ने ऐसा किया, तो उसका जवाब देना जरूरी है.उन्होंने आगे कहा, 'चाहे आज हमारी सत्ता न हो, लेकिन राज ठाकरे जनमानस की सत्ता में जरूर हैं.













QuickLY