Moradabad Woman Molestation Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां थाना नागफनी इलाके में बुर्का पहने एक महिला के साथ सरेआम अश्लील हरकत की गई और पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला 3 अगस्त 2025 का है. महिला बाजार से सामान लेकर अपने घर लौट रही थी, तभी पीछे से एक युवक दबे पांव आया और उसे पकड़कर जबरन बदसलूकी करने लगा.
महिला ने जोर-जोर से शोर मचाया और खुद को छुड़ाने की कोशिश की, तभी आरोपी मौके से फरार हो गया.
मुरादाबाद में महिला से अश्लील हरकत
UP : मुरादाबाद में नारी सुरक्षा का Video –
एक मनचला आया, पीछे से बुर्के वाली महिला को बाहों में पकड़ा, ब्रेस्ट दबाए और भाग निकला !! pic.twitter.com/v0s8qO1YrB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 4, 2025
पुलिस की प्रतिक्रिया
एक युवक द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में थाना नागफनी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर @moradabadpolice की बाईट।#UPPolice pic.twitter.com/3AZ4vxdOrz
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) August 4, 2025
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
घटना के बाद आसपास के लोगों ने जब CCTV फुटेज देखा, तो सबके होश उड़ गए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुर्का पहनी महिला को कैसे अचानक युवक पकड़ता है और उसे परेशान करता है. महिला लगातार छटपटाती है, लेकिन वह आरोपी उसे जबरदस्ती पकड़कर बदतमीजी करता है.
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा. लोग कह रहे हैं कि जब महिलाएं पूरी तरह ढकी हुई हों, तब भी अगर उन्हें सुरक्षित महसूस न हो, तो आखिर वो क्या करें?
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही नागफनी पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा भी दिया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, लेकिन सख्त सजा न मिलने से अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और आरोपी को सजा दिलवाता है या नहीं.













QuickLY