बाबुल सुप्रियो ने माझेरहाट हादसे में मृतकों की असल संख्या छुपाने का आरोप लगाया है. सुप्रियो का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी सूबे के कामकाज पर ध्यान नहीं दे रही हैं. उनका पूरा ध्यान तो महागठबंधन बनाने पर लगा हुआ है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोलकाता पुल हादसा बेहद दुखद है. मौके पर एनडीआरएफ की चार टीमें पहुंच चुकी हैं. एक टीम और वहां पहुंचने वाली है. गृहमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
HM Shri @rajnathsingh spoke to West Bengal Chief Minister Ms @MamataOfficial regarding the bridge collapse in Kolkata. She has apprised him of the ground situation. HM assured her of more help from the Centre, if needed. https://t.co/4XxfDEBIjM— HMO India (@HMOIndia) September 4, 2018
19 people have received injuries. All of them are stable. We have reports of the death of one person but that hasn't been confirmed. There was a slum where the bridge fell & there might be 3-4 casualties at that place: West Bengal CM Mamata Banerjee on Majerhat bridge collapse pic.twitter.com/wvJgWTnuo4— ANI (@ANI) September 4, 2018
कोलकाता पुल हादसे के बाद सीआरपीए की टीम मौके पर पहुंच गई है. सीआरपीएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में मदद करेगी.
Central Armed Police Force reach the spot where part of Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. #WestBengal pic.twitter.com/hPIt3hkoCM— ANI (@ANI) September 4, 2018
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि कई जगह इस बात की पुष्टि हो गई है कि 4 से पांच लोगों की जान चली गई है लेकिन मुख्यमंत्री कह रही हैं कि कोई हताहत नहीं हुआ है.
It's an extremely saddening incident & even more saddening is that even though it has been confirmed from several places that 4-5 people have died, the Chief Minister is saying that no casualties have taken place: BJP's Babul Supriyo on Majerhat bridge collapse. #Kolkata pic.twitter.com/DwutctxDzj— ANI (@ANI) September 4, 2018
The collapse of a part of a bridge in Kolkata is deeply unfortunate. My thoughts are with the families of the victims. I pray that those who are injured recover at the earliest: PM Modi (file pic) #kolkatabridgecollapse pic.twitter.com/6uxBEU7tgH— ANI (@ANI) September 4, 2018
कोलकाता फ्लाईओवर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने DGP से बात की है. पुलिस और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं.
State Govt&CM is responsible for this bridge collapse.They are saying beautification of city is on,but repair work of old constructions is not on her mind. State govt should take complete responsibilty of this collapse: Mukul Roy, BJP, on Majerhat bridge collapse. #Kolkata pic.twitter.com/yJW2snticU— ANI (@ANI) September 4, 2018
सभी घायलों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. अभी भी कई गाड़ियां मलबे में दबी हैं.
Six people have been admitted to hospital: Firhad Hakim, West Bengal Minister on Majerhat bridge collapse. #Kolkata https://t.co/neP4XmBVLO— ANI (@ANI) September 4, 2018
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तारातला इलाके में माजेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने की खबर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत होने की खबर है. ब्रीज के नीचे कई लोगो के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही हादसे की जगह पर पुलिस के अलावा सभी इमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी है. फ्लाईओवर के नीचे कई वाहन दब गए हैं. बता दें कि साल 2016 में भी कोलकाता में एक निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिरा था. इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
वहीं हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ये हादसा बहुत दुखद है. मैंने पुलिस से इस हादसे की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है.
Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/9RFf7hrxCf
— ANI (@ANI) September 4, 2018
#SpotVisuals: Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/FsZGeImE4o
— ANI (@ANI) September 4, 2018
हादसे के दौरान पुल के ऊपर से कई गाड़ियां गुजर रही थीं. करीब 60 साल पुराना यह पुल बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पुल की मरम्मत का काम चल रहा था. फिलहाल इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.