
Birds on Board: अमेरिका के मिनियापोलिस एयरपोर्ट पर एक बड़ी अजीब घटना देखने को मिली. जहांपर डेल्टा एयरलाइन्स फ्लाइट के भीतर दो कबूतर प्लेन में घुस गए. जिसके कारण काफी देर तक यात्री परेशान होते रहे. इस दौरान देख सकते है की फ्लाइट में कबूतर उड़ रहे है और एक शख्स उन्हें अपने कपड़ो से पकड़ने की कोशिश करता है और एक युवती काफी ज्यादा डर के मारे चिल्ला रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की इन कबूतरों के कारण फ्लाइट भी काफी देर बाद रवाना हुआ. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @vani_mehrotra नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:टेकऑफ के दौरान अनोखे अंदाज में फिसला हवाई जहाज के पंख पर बैठा कबूतर, देखें मजेदार Viral Video
फ्लाइट में घूसे दो कबूतर
Two pigeons decided to take a ride onboard a Minneapolis to Wisconsin Delta Airlines plane, leading to a delay.
Video shows a passenger trying to capture one of the birds with his jacket, after it began flying around the cabin shortly after boarding, prompting the aircraft to… pic.twitter.com/0MzQlQpLQJ
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) May 28, 2025
पहला कबूतर पकड़ा गया, फिर आया दूसरा
जानकारी के अनुसार, जब पहली बार एक यात्री ने फ्लाइट क्रू को विमान के अंदर उड़ते कबूतर के बारे में बताया, तो पायलट ने इसकी पुष्टि करते हुए दो बैगेज हैंडलर्स को बुलाया गया, जिन्होंने पहले कबूतर को बाहर निकाल दिया. इसके बाद विमान रनवे की ओर रवाना हुआ.लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. ठीक उड़ान भरने से पहले, एक दूसरा कबूतर भी केबिन में उड़ता हुआ दिखा, इस पर एक यात्री ने अपने जैकेट से कबूतर को पकड़ने की कोशिश की, और इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया.
पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी सूचना
पायलट को मजबूरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात करनी पड़ी.ऑडियो रिकॉर्डिंग में एटीसी अफसर पूछते हैं, 'आपको मदद चाहिए या सब ठीक है?' और फिर हंसते हुए कहते हैं, 'प्लेन में कबूतर है? वाह, ये तो पहली बार सुना मैंने.आखिरकार सुरक्षित निकाले गए 'बिन बुलाए मेहमान'प्लेन को दोबारा गेट पर लाया गया, बैगेज हैंडलर को बुलाया गया और दोनों कबूतरों को सावधानी से फ्लाइट से बाहर किया गया. डेल्टा एयरलाइंस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'हम अपने स्टाफ और यात्रियों के शांतिपूर्ण सहयोग की सराहना करते हैं और देरी के लिए माफी मांगते हैं.
फिर से लौटानी पड़ी फ्लाइट
दूसरे कबूतर के दिखने के बाद फ्लाइट को एक बार फिर गेट पर लौटना पड़ा, जिससे यात्रियों को और अधिक देरी झेलनी पड़ी.वायरल वीडियो में यात्रियों की घबराहट और एक शख्स द्वारा उड़ते कबूतर को पकड़ने की कोशिश को साफ देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
इस घटना के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर "Birds on Board" ट्रेंड करने लगा. कई यूज़र्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा कि अब फ्लाइट टिकट के साथ 'बर्ड वॉचिंग' फ्री में मिल रही है. वहीं, कुछ लोगों ने सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि कबूतर विमान में अंदर कैसे आ गए.