Viral Video: बेंगलुरु में कपल को कार के सनरूफ से खड़े होकर किस करना पड़ा भारी, पुलिस ने लगाया इतना जुर्माना
Bengaluru Couple Viral Video | X

Bengaluru Couple Viral Video: बेंगलुरु के ट्रिनिटी रोड पर रविवार रात एक अजीब और चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला. एक कपल चलती SUV कार की सनरूफ से बाहर निकलकर 'किस' करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे 'पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन' बताते हुए नाराजगी जताई.

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, एक X (पहले ट्विटर) यूजर ने बेंगलुरु पुलिस को टैग कर इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरटीओ के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से SUV के मालिक का पता लगाया. रिपोर्ट के अनुसार, यह गाड़ी कम्मनहल्ली निवासी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. SUV मालिक को मंगलवार को थाने बुलाया गया, जहां 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. 1,000 रुपये खतरनाक ड्राइविंग के लिए और 500 रुपये सड़क पर बाधा डालने के लिए.

कार चालक पर पुलिस की कार्रवाई

किस करते दिखे या नहीं?

हालांकि वीडियो वायरल हुआ, लेकिन पुलिस ने बताया कि उनके पास ऐसा कोई स्पष्ट सबूत नहीं है जिससे ये साबित हो सके कि कपल किस कर रहे थे. वीडियो बनाने वाले यूजर ने दावा किया था कि कपल ने सनरूफ से बाहर निकलकर किस किया, लेकिन पुलिस ने इसे अनुशासनहीनता और सड़क सुरक्षा के उल्लंघन के तौर पर देखा.

कौन चला रहा था गाड़ी?

पुलिस जांच में यह सामने आया कि SUV गाड़ी मालिक की पत्नी चला रही थीं, जिन्होंने अपने कुछ सहकर्मियों को डिनर के लिए कोरमंगला के एक होटल में बुलाया था. खाने के बाद वे सब ड्राइव पर निकले, और उसी दौरान यह घटना घटी.