Kal Ka Mausam, 29 May 2025: भारत में मौसम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. मई के अंतिम सप्ताह में कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. 29 मई 2025 को देश के कई हिस्सों में बारिश और बादलों की आमद देखने को मिलेगी. यह न केवल गर्मी से राहत दिलाएगा, बल्कि मानसून की दस्तक का भी संकेत है. हालांकि कुछ इलाकों में तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. मौसम की इस करवट ने जहां एक ओर राहत दी है, वहीं सावधानी भी जरूरी है. आइए जानते हैं 29 मई 2025 को देश के प्रमुख राज्यों में मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर: बारिश की संभावना
दिल्ली और एनसीआर के लोग गर्मी से राहत की उम्मीद कर सकते हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 29 मई को तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी आ सकती है. इसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. तापमान गिरकर अधिकतम 36 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
उत्तर प्रदेश: तपती गर्मी से राहत
यूपी में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और बादलों की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में पूर्वा हवाएं चल रही हैं, जिससे बारिश के आसार बन रहे हैं.
बिहार: बारिश की चेतावनी
बिहार में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 27 जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें से 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.
उत्तराखंड: बूंदाबांदी के आसार
उत्तराखंड में आज अधिकतर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के भी आसार हैं. देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली चलती रहेगी. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्री-मॉनसून गतिविधियां तेज हो गई हैं.
राजस्थान: कहीं आंधी तो कहीं बारिश
राजस्थान के कोटा और उदयपुर में तेज बारिश और मेघगर्जन के आसार हैं. बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में भी तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटे) और बारिश हो सकती है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान जैसे बाड़मेर में तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे गर्मी का असर अब भी बरकरार है. लेकिन कुछ इलाकों में बादल राहत पहुंचा सकते हैं.
मुंबई: बारिश का अलर्ट
मुंबई में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. कई सड़कों पर जलजमाव के चलते ट्रैफिक धीमा है और लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई हैं. मुंबई में अगले 24 घंटे के दौरान फिर से भारी बारिश होने की आशंका है. IMD ने मुंबई सहित उपनगरों के लिए अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण भारत में भी बारिश का जोर
कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. केरल में मानसून की सक्रियता के चलते इन राज्यों में भी प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की संभावना
ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर निचले इलाकों में रहने वालों को.













QuickLY