Delhi Weather: दिल्ली में अगले कुछ दिन मौसम के लिहाज़ से चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस हफ्ते तेज हवाओं और बारिश से सावधान रहने की जरूरत है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के लिए बारिश, गरज के साथ छींटे और 70 किमी/घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट को अब ऑरेंज अलर्ट में बदला गया है, यानी मौसम से जुड़ी मध्यम से गंभीर खतरे की स्थिति हो सकती है.
Monsoon Update: जून में झमाझम बारिश की उम्मीद, IMD की भविष्यवाणी- इस साल होगी सामान्य से अधिक वर्षा.
IMD के अनुसार, दिल्ली में अब तक इस मई में 186.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश है. इससे पहले मई 2008 में 165 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. आमतौर पर मई महीने में केवल 30.7 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार आंकड़े चार गुना से भी ज़्यादा हैं.
दिल्ली में क्यों हो रही है बारिश?
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते नमी और वायुमंडलीय हलचल की वजह से बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेंगी. बुधवार को शाम तक हल्की बारिश और 50 किमी/घंटे तक की हवा की संभावना रही. गुरुवार को थोड़ी तेज़ बारिश और 60 किमी/घंटे की हवा चलने की उम्मीद है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जब बारिश के साथ 70 किमी/घंटे तक की आंधी आ सकती है.
आंधी तूफान ने ली 12 जानें
मई महीने में अब तक आए पांच बड़े तूफानों के चलते दिल्ली और एनसीआर में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. ये मौतें मकान गिरने, करंट लगने और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में हुई हैं. रविवार को दिल्ली में आई तीन घंटे की भारी बारिश और आंधी ने हवाई सेवाओं को प्रभावित किया, बिजली कटौती, जलभराव, और पेड़ गिरने जैसी परेशानियां खड़ी कर दीं. इससे यह साफ हुआ कि मानसून से निपटने की तैयारियां अभी भी अधूरी हैं.
इस बार मानसून आया जल्दी
आमतौर पर दिल्ली में मानसून 27 जून को पहुंचता है, लेकिन इस बार केरल में मानसून की शुरुआत 24 मई को हो चुकी है. यानी एक हफ्ता पहले. मुंबई में भी मानसून 26 मई को पहुंच गया, जबकि सामान्य तौर पर यह 11 जून को आता है. इससे संकेत मिलते हैं कि इस बार मानसून जल्द ही तेजी से पूरे भारत में फैल सकता है.
इस बार कितनी होगी बारिश
IMD के मुताबिक दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश (114%) होगी. पूरे भारत में जून से सितंबर के बीच 106% बारिश होने का अनुमान है, जो सामान्य (92-108%) के दायरे में है. दिल्ली क्षेत्र में मानसून के दौरान 431 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है.












QuickLY