
England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, 1st ODI Match 2025 Live Streaming: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला कल यानी 29 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. चैंपियन ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड की टीम अपना पहला वनडे मुकाबला खेलेगी. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. तीन मैच की वनडे सीरीज से हैरी ब्रूक के दौर की शुरुआत होगी. हैरी ब्रूक को व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान हैरी ब्रूक (Harry Brook) के कंधों पर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई शाइ होप (Shai Hope) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Pakistan vs Bangladesh 1st T20I Match Match Toss Update And Live Scorecard: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
इस वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 06 जून को खेला जाएगा, वहीं, 08 जून को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 10 जून को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला होगा.
आगामी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने एक बार फिर शाई होप को कप्तान बनाया है, जबकि ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे टॉप आर्डर के बल्लेबाजों के अलावा पिछले साल आईसीसी अंडर19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू भी टीम में शामिल हैं. इस बीच, घातक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर इस दौरे से नदारद हैं, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं.
जोस बटलर के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद हैरी ब्रूक को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी. हैरी ब्रूक के कप्तान बनते ही इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक नये अध्याय की शुरुआत होगी. प्लेइंग इलेवन में जेमी स्मिथ को बेन डकेट के साथ ओपनिंग जोड़ी के रूप में रखा गया है. जेमी स्मिथ ने फिल सॉल्ट को रिप्लेस किया है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (ENG vs WI Head To Head Record)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 108 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 54 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम को महज 48 मैचों में जीत मिली हैं. वहीं, छह मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं.
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मुकाबला कल यानी 29 मई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा.
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट भारत में कहां देखें? (Where to Watch England National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Matches Live Telecast in India?)
भारत में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले वनडे और टी20 मुकाबलों के प्रसारण अधिकार Sony Sports Network के पास हैं. ऐसे में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे और टी20I सीरीज़ के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports के टीवी चैनलों पर किया जाएगा. दर्शक इन मैचों को अपने टीवी सेट पर Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3 और Sony Sports Ten 5 चैनलों पर देख सकते हैं.
भारत में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देखें? (How to Watch England National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Matches Live Streaming Online in India?)
अगर आप इन मुकाबलों को अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसके लिए Sony Sports Network का आधिकारिक ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV मौजूद है. SonyLIV ऐप या वेबसाइट पर जाकर दर्शक इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज की पूरी वनडे और टी20I सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. ध्यान दें कि इसके लिए SonyLIV का सब्सक्रिप्शन आवश्यक होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इंग्लैंड: बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम बैंटन/जोए रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, जमीं ओवरटन, ब्राइडों कार्से, आदिल राशिद, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स.
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जंगू, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.