Close
Search

'Hera Pheri 3' विवाद पर फिरोज नाडियाडवाला की चुप्पी, परेश रावल के करीबी ने उठाए सवाल

फिल्म 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने के बाद, दिग्गज अभिनेता के करीबी सूत्र ने फिल्म के पुराने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की चुप्पी पर सवाल उठाया है. आईएएनएस से बात करते हुए परेश रावल के करीबी सूत्र ने बताया कि सब लोग इस बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन फिरोज नाडियाडवाला इस पूरे विवाद पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

मनोरंजन IANS|
'Hera Pheri 3' विवाद पर फिरोज नाडियाडवाला की चुप्पी, परेश रावल के करीबी ने उठाए सवाल
Photo- @SirPareshRawal/X
Close
Search

'Hera Pheri 3' विवाद पर फिरोज नाडियाडवाला की चुप्पी, परेश रावल के करीबी ने उठाए सवाल

फिल्म 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने के बाद, दिग्गज अभिनेता के करीबी सूत्र ने फिल्म के पुराने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की चुप्पी पर सवाल उठाया है. आईएएनएस से बात करते हुए परेश रावल के करीबी सूत्र ने बताया कि सब लोग इस बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन फिरोज नाडियाडवाला इस पूरे विवाद पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

मनोरंजन IANS|
'Hera Pheri 3' विवाद पर फिरोज नाडियाडवाला की चुप्पी, परेश रावल के करीबी ने उठाए सवाल
Photo- @SirPareshRawal/X

मुंबई, 28 मई : फिल्म 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने के बाद, दिग्गज अभिनेता के करीबी सूत्र ने फिल्म के पुराने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की चुप्पी पर सवाल उठाया है. आईएएनएस से बात करते हुए परेश रावल के करीबी सूत्र ने बताया कि सब लोग इस बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन फिरोज नाडियाडवाला इस पूरे विवाद पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. यह बात लोगों को खटक रही है. उन्होंने आगे बताया कि परेश रावल ने फिल्म अचानक नहीं छोड़ी, बल्कि वह काफी समय से इस फिल्म की कहानी को लेकर नाखुश थे.

करीबी सूत्र ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''यह मत भूलें कि 'ओह माय गॉड' (ओएमजी) फिल्म की शुरुआत परेश जी ने खुद की थी. वह फिल्म एक नाटक पर आधारित थी, जिसे वह सालों तक मंच पर प्रदर्शित कर रहे थे. जब उस पर फिल्म बनाने की बारी आई, तो उन्होंने बिना हिचकिचाए इसे बनाया. उन्होंने अक्षय कुमार पर पूरा भरोसा दिखाया. परेश जी और अक्षय कुमार के बीच रिश्ता हमेशा मजबूत रहा है. फिर कई साल बाद 'ओएमजी 2' आई, और यहीं से मामला थोड़ा उलझ गया.'' यह भी पढ़ें : Kannada Language Controversial Comment: कमल हासन ने छेड़ दी नई बहस! बोले ‘कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी’, भाजपा बोली ‘एहसान फरामोश

सूत्र ने बताया कि 'ओएमजी 2' की कहानी भी परेश जी ने खुद शुरू से तैयार की थी. शुरुआत में यह फिल्म एक अलग कहानी के तौर पर बन रही थी, इसका ओएमजी से कोई लेना-देना नहीं था. लेकिन बाद में उसी कहानी को 'ओएमजी 2' के नाम से रिलीज किया गया. इस पर परेश जी ने कोई विरोध नहीं जताया और न ही कोर्ट का सहारा लिया.''

सूत्र ने कहा, "कल्पना कीजिए, कितनी बड़ी मायूसी और दिल टूटने की बात होती है जब कोई इंसान अपने बनाए हुए प्रोजेक्ट को सिर्फ इसलिए छोड़ देता है क्योंकि वह अब वैसा नहीं रहा, जैसा वह शुरू में होता था. ऐसे में अगर उन्होंने इतनी बड़ी चीज को छोड़ दिया, तो किसी प्रमोशन शूट से पीछे हटना, इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. आज जब 'हेरा फेरी' को लेकर इतना शोर मच रहा है, तो एक और बात सबसे ज़्यादा खल रही है, और वह है कि फिरोज नाडियाडवाला कहां हैं? वह इस फ्रेंचाइजी के असली निर्माता हैं, फिर वह कुछ क्यों नहीं बोल रहे?''

उन्होंने आगे कहा, ''फ्रेंचाइजी सिर्फ नाम नहीं होती, एक विरासत होती है. उसे सिर्फ मार्केटिंग का तरीका नहीं बना देना चाहिए. लोग सिर्फ टिकट नहीं खरीदते, वे भरोसा खरीदते हैं. मुझे लगता है कि हमें अब दर्शकों को निराश करना बंद कर देना चाहिए. कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए, चेहरों को नहीं.''

परेश रावल के वकील ने आईएएनएस से बात करते हुए एक बयान में बताया था कि फिरोज नाडियाडवाला के मामले में परेश रावल ने खुद को 'हेरा फेरी' प्रोजेक्ट से इसलिए अलग किया, ताकि वह अपने हित की सुरक्षा कर सकें और फिरोज के साथ अपने रिश्ते को भी बनाए रख सकें.

परेश रावल के वकील ने आईएएनएस से कहा था, "सच यह है कि फिल्म बनाने वालों ने न तो कहानी दी, न स्क्रिप्ट, और न ही कोई लीगल एग्रीमेंट का ड्राफ्ट दिया. जब ये जरूरी चीजें ही नहीं दी गईं, तो परेश रावल के लिए फिल्म से जुड़ना मुश्किल हो गया. जब फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने परेश को एक नोटिस भेजा और फिल्म की कुछ बातों पर आपत्ति उठाई. इन सब कारणों से, मेरे मुवक्किल ने फिल्म से अलग होने का फैसला लिया. उन्होंने जो एडवांस पैसे लिए थे, वे ब्याज समेत वापस लौटा दिए और कानूनी तौर पर समझौता खत्म कर दिया.''

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel