ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता, बंधक बनाए जाने का शक; दूतावास जांच में जुटा

ईरान की राजधानी तेहरान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां तीन भारतीय युवक लापता हो गए हैं. इन युवकों के परिजनों ने भारतीय दूतावास को सूचना दी कि उनके रिश्तेदार ईरान जाने के बाद से संपर्क में नहीं हैं.

विदेश Vandana Semwal|
ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता, बंधक बनाए जाने का शक; दूतावास जांच में जुटा
Three Indian Missing in Iran | X

ईरान की राजधानी तेहरान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां तीन भारतीय युवक लापता हो गए हैं. इन युवकों के परिजनों ने भारतीय दूतावास को सूचना दी कि उनके रिश्तेदार ईरान जाने के बाद से संपर्क में नहीं हैं. इसके बाद भारतीय दूतावास ने तुरंत इस मुद्दे को ईरानी अधिकारियों के सामने उठाया और युवकों को जल्द से जल्द ढूंढने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर आधिकारिक पोस्ट में लिखा, “तीन भारतीय नागरिकों के परिवारों ने दूतावास को सूचित किया है कि उनके रिश्तेदार ईरान में यात्रा करने के बाद से लापता हैं. हमने यह मुद्दा ईरानी अधिकारियों के समक्ष कड़े रूप से उठाया है और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों की तुरंत खोज की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.” दूतावास ने यह भी बताया कि परिवारों को लगातार स्थिति की जानकारी दी जा रही है.

कौन हैं ये तीन युवक?

हालांकि दूतावास ने युवकों की पहचान या घटना के समय और स्थान के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन NDTV की रिपोर्ट के अनुसार: हुषणप्रीत सिंह – जिला संगरूर (पंजाब), जसपाल सिंह – SBS नगर (नवांशहर, पंजाब), अमृतपाल सिंह – होशियारपुर (पंजाब). तीनों युवक 1 मई 2025 को तेहरान पहुंचे थे, और इसके तुरंत बाद से ही उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया.

अब तक क्यों नहीं मिला कोई सुराग?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि युवक घूमने गए थे, काम की तलाश में थे, या किसी एजेंट के जरिए ईरान पहुंचे थे. ऐसे मामलों में कई बार फर्जी वीजा, मानव तस्करी या गलत जानकारी देकर भेजे गए युवाओं की खबरें सामने आती रही हैं. हालांकि, इस केस में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सरकार और परिवार की चिंता

तीनों परिवार अपने बेटों की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं. भारतीय दूतावास ने भी अपनी तरफ से कोशिशें तेज कर दी हैं और ईरानी सरकार से हरसंभव मदद की मांग की है. इस तरह के मामलों में समय पर कार्रवाई बहुत जरूरी होती है, ताकि युवकों को किसी खतरे से पहले खोजा जा सके.

maharashtra-assembly-elections-2019/" title="महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव">महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव
  • Close
    Search

    ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता, बंधक बनाए जाने का शक; दूतावास जांच में जुटा

    ईरान की राजधानी तेहरान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां तीन भारतीय युवक लापता हो गए हैं. इन युवकों के परिजनों ने भारतीय दूतावास को सूचना दी कि उनके रिश्तेदार ईरान जाने के बाद से संपर्क में नहीं हैं.

    विदेश Vandana Semwal|
    ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता, बंधक बनाए जाने का शक; दूतावास जांच में जुटा
    Three Indian Missing in Iran | X

    ईरान की राजधानी तेहरान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां तीन भारतीय युवक लापता हो गए हैं. इन युवकों के परिजनों ने भारतीय दूतावास को सूचना दी कि उनके रिश्तेदार ईरान जाने के बाद से संपर्क में नहीं हैं. इसके बाद भारतीय दूतावास ने तुरंत इस मुद्दे को ईरानी अधिकारियों के सामने उठाया और युवकों को जल्द से जल्द ढूंढने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.

    भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर आधिकारिक पोस्ट में लिखा, “तीन भारतीय नागरिकों के परिवारों ने दूतावास को सूचित किया है कि उनके रिश्तेदार ईरान में यात्रा करने के बाद से लापता हैं. हमने यह मुद्दा ईरानी अधिकारियों के समक्ष कड़े रूप से उठाया है और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों की तुरंत खोज की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.” दूतावास ने यह भी बताया कि परिवारों को लगातार स्थिति की जानकारी दी जा रही है.

    कौन हैं ये तीन युवक?

    हालांकि दूतावास ने युवकों की पहचान या घटना के समय और स्थान के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन NDTV की रिपोर्ट के अनुसार: हुषणप्रीत सिंह – जिला संगरूर (पंजाब), जसपाल सिंह – SBS नगर (नवांशहर, पंजाब), अमृतपाल सिंह – होशियारपुर (पंजाब). तीनों युवक 1 मई 2025 को तेहरान पहुंचे थे, और इसके तुरंत बाद से ही उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया.

    अब तक क्यों नहीं मिला कोई सुराग?

    अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि युवक घूमने गए थे, काम की तलाश में थे, या किसी एजेंट के जरिए ईरान पहुंचे थे. ऐसे मामलों में कई बार फर्जी वीजा, मानव तस्करी या गलत जानकारी देकर भेजे गए युवाओं की खबरें सामने आती रही हैं. हालांकि, इस केस में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    सरकार और परिवार की चिंता

    तीनों परिवार अपने बेटों की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं. भारतीय दूतावास ने भी अपनी तरफ से कोशिशें तेज कर दी हैं और ईरानी सरकार से हरसंभव मदद की मांग की है. इस तरह के मामलों में समय पर कार्रवाई बहुत जरूरी होती है, ताकि युवकों को किसी खतरे से पहले खोजा जा सके.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Google News Telegram Bot
    Close
    Latestly whatsapp channel