भोपाल, मध्य प्रदेश: रेलवे स्टेशन से कई बार हादसे की घटनाएं होती है. इनमें से कई बार ऐसा होता है की रेलवे कर्मचारी या फिर रेलवे पुलिस की ओर से यात्रियों की जान भी बचाई जाती है. ऐसी ही एक घटना भोपाल रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली. जहांपर एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है और इसके बाद उसका हाथ फिसल जाता है और वह प्लेटफार्म के एंड पर गिर जाता है और इसी दौरान वहां से जा रहा रेलवे का एक कर्मचारी उसे तुरंत बाहर खींचता है. जिसके कारण यात्री की जान बच जाती है. इस घटना के बाद एक बार फिर यात्रियों की लापरवाही और रेलवे कर्मचारी की सतर्कता सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TheSootr नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म के नीचे गिरी यात्री, PAC जवानों ने समय रहते बाहर खींचकर बचाई महिला की जान, कानपुर रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने
चलती ट्रेन में चढ़ते हुए गिरा यात्री
भोपाल स्टेशन पर टला बड़ा हादसा
➡ चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरा यात्री, रेलकर्मी की सतर्कता से बची यात्री की जान।#Bhopal #BhopalStation #Accident #IndianRailways #ViralVideo #TheSootr pic.twitter.com/gDaNYC0ej1
— TheSootr (@TheSootr) May 28, 2025
रेल कर्मी की तत्परता से बची जान
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक सतर्क रेलकर्मी की मुस्तैदी से चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्री की जान बचा ली गई. यह घटना 26 मई 2025 की रात लगभग 22:40 बजे की है, जब गाड़ी नंबर 12155 भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 से रवाना हो रही थी.
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में यात्री गिरा
घटना के समय विदिशा निवासी 45 साल के कपिल लीलानी प्लेटफॉर्म पर दौड़ते हुए ट्रेन पकड़ने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही वे ट्रेन के अंतिम हिस्से तक पहुंचे और डिब्बे का हैंडल पकड़ने की कोशिश की, उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रैक पर गिर पड़े. स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी, लेकिन तुरंत हुई कार्रवाई ने हादसे को टाल दिया.
ट्रेन मैनेजर वैभव भारतीय ने दिखाई तत्परता
घटना के समय ड्यूटी पर तैनात ट्रेन मैनेजर वैभव भारतीय ने अत्यंत सतर्कता का परिचय देते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोका. उनकी तत्परता से यात्री रन ओवर जैसी जानलेवा दुर्घटना से बाल-बाल बच गए. इसके बाद उन्होंने यात्री को ब्रेक वैन में लाकर न सिर्फ उनकी स्थिति की जानकारी ली बल्कि प्राथमिक चिकित्सा सहायता भी सुनिश्चित की.प्राथमिक जांच में यात्री की हालत सामान्य पाई गई, जिसके बाद ट्रेन को सावधानीपूर्वक दोबारा रवाना किया गया. इस घटना में ट्रेन स्टाफ की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
रेलवे प्रशासन की अपील
रेल प्रशासन ने इस घटना के संदर्भ में यात्रियों से अपील की है कि वे कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें. ऐसा करना न केवल स्वयं के लिए, बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है. रेलवे ने यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है.













QuickLY