Delhi Mumbai Air Pollution: दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई की हवा की गुणवत्ता में काफी गिरावट आई है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा में धुंध और हानिकारक कणों की मात्रा बढ़ गई है. धुंध और प्रदूषण का असर सड़कों और व्यस्त इलाकों में साफ नजर आ रहा है. मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन क्षेत्र में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में पाई गई है. वहीं, दिल्ली में हालात और भी खराब हैं. अक्षरधाम मंदिर और मयूर विहार क्षेत्र की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है.
कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता हुआ देखा गया, जो प्रदूषण के उच्च स्तर को दर्शाता है. यमुना का पानी लंबे समय से प्रदूषण का शिकार है. ऐसे में दिवाली और छठ से पहले नदी में बढ़ता झाग हालात को और गंभीर बना रहा है.
मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब
#WATCH | Maharashtra: Air quality in the 'Moderate' category; visuals from Bandra Reclamation area in Mumbai. pic.twitter.com/glRfJqxQrq
— ANI (@ANI) October 30, 2024
दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और मयूर विहार में दिखा धुंध
#WATCH | Air quality in 'Poor' category in the area near Akshardham temple and Mayur Vihar in Delhi pic.twitter.com/5VzKd9Xyr6
— ANI (@ANI) October 30, 2024
यमुना नदी में दिखा तैरता हुआ जहरीला झाग
#WATCH | Delhi: Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj, as pollution level in the river continues to remain high. pic.twitter.com/8TDoDg5O4Q
— ANI (@ANI) October 30, 2024
दिल्ली के ITO पर 284 पहुंचा AQI
#WATCH | AQI stands at 284 in 'Poor' category at Delhi's ITO, according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/IZzvX3LZBB
— ANI (@ANI) October 30, 2024
आनंद विहार इलाके में छाई धुंध की परत
#WATCH | A thin layer of smog engulfs the Anand Vihar area of Delhi as the AQI drops to 351, categorised as ' Very Poor' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/QpORWEf2sk
— ANI (@ANI) October 30, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के ITO क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 284 दर्ज किया गया है, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. वहीं, आनंद विहार जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर और भी अधिक है. आनंद विहार में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है, जहां AQI 351 पर दर्ज किया गया है.
दिवाली के समय पटाखों के जलने से हालात और खराब हो सकते हैं. इसलिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पर्यावरण के अनुकूल तरीके से दिवाली मनाएं और पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करें ताकि प्रदूषण को कुछ हद तक रोका जा सके.