असम (Assam) और बिहार (Bihar) समेत देश के कई हिस्से इस समय बाढ़ (Flood) से प्रभावित हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूदा बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए केंद्रीय मंत्रालयों व एजेंसियों और संबंधित राज्यों की तैयारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को ली. बैठक के दौरान इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों के दौरान, असम और बिहार में अत्यधिक भारी बारिश हुई है और अगले 48 घंटों में इन दोनों राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. बैठक के दौरान केंद्रीय जल आयोग ने जानकारी दी कि असम में ब्रह्मपुत्र, बेकी, जीभरली, कटखल और बराक व बिहार में कमला, बगमती, महानंदा और गंडक नदियां गंभीर स्थिति में बह रही हैं.
समीक्षा बैठक के बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों को देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए और बाढ़ प्रभावित राज्यों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हाई अलर्ट पर रहें और राज्यों को सहायता प्रदान करें. यह भी पढ़ें- बारिश का कहर: उत्तर प्रदेश में 15 लोगों की मौत, 133 इमारतें गिरी, मिजोरम में बाढ़ के चलते 300 घरों को कराया गया खाली
Nityanand Rai, Minister of State for Home Affairs: Home Minister Amit Shah has directed Disaster Management Department to stay in touch with the flood-prone states and take up necessary measures and remain alert to deal with the flood. pic.twitter.com/MPykovCLsV
— ANI (@ANI) July 13, 2019
असम में आधे से अधिक जिले ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों में आयी बाढ़ के पानी में जलमग्न हैं. इसकी वजह से कई लोगों की मौत की खबर है और राज्य के 4.23 लाख लोग इससे प्रभावित हैं. असम के प्रभावित जिलों में धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, नलबाड़ी, चिरांग, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट, डिब्रूगढ़, नगांव, मोरीगांव, कोकराझार, बोंगाईगांव, बक्सा, सोनितपुर, दर्रांग और बारपेटा शामिल हैं.
Dibrugarh: Locals of at least 52 villages in Moran are left at lurch after flood water entered their houses. Villagers are being shifted to safer places. #Assam pic.twitter.com/v7Itb99l3m
— ANI (@ANI) July 13, 2019
Bihar: Water level in Gandak Barrage rises after heavy rainfall in west Champaran. pic.twitter.com/4f9bGJGq5D
— ANI (@ANI) July 13, 2019
उधर, बिहार के उत्तरी हिस्सों और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे राज्य के कम से कम छह जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच, राज्य के कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी चढ़ जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है. राज्य में भारी बारिश कोसी और सीमांचल के क्षेत्रों में तबाही लेकर आई है. कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
पीआईबी इनपुट