बारिश का कहर: उत्तर प्रदेश में 15 लोगों की मौत, 133 इमारतें गिरी, मिजोरम में बाढ़ के चलते 300 घरों को कराया गया खाली
बारिश का कहर (Photo Credits: ANI)

बारिश का कहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) लोगों के ऊपर आफत बनकर बरस रही है. राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाके पानी-पानी हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी जारी की है कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय चक्रवातीय दबाव के चलते पूर्वी यूपी के कई इलाकों में शनिवार को भी भारी बारिश को हो सकती है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते 15 लोगों (15 Died) की मौत हो गई है, जबकि 133 इमारतों (133 Buildings Collapse) के गिरने की खबर है. वहीं मिजोरम (Mizoram) में बारिश के चलते आई बाढ़ (Flood) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है. बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. राज्य में जारी भारी बारिश के चलते 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं बताया जा रहा है कि बारिश के कहर के चलते 133 इमारतें गिर गई हैं.

उत्तर प्रदेश में 15 की मौत, 133 इमारतें गिरी-

प्रयागराज में भारी बारिश के बाद गंगा नदी उफान पर है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. यहां संगम पर स्नान करने आनेवाले और आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा-

मूसलाधार बारिश से मिजोरम का हाल भी बेहाल हो गया है. मिजोरम में बारिश के चलते आई बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां के त्लाबुंग शहर में भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया है. यहां बारिश के चलते आई बाढ़ की वजह से करीब 300 घरों को खाली कराया गया है. लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों को खाली करने पर मजबूर हो गए. यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे पड़ सकते है भारी

बाढ़ के चलते खाली कराए गए 300 घर-

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल लोगों को बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि  शनिवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश के कई गावों के रास्ते जलमग्न हो गए हैं, जिसके चलते आवागमन में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं असम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां उफान पर है. जिसके चलते करीब 17 जिलों में बाढ़ से 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि सेना और एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ में फंसे लोगों की मदद और राहत-बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं.