टीकमगढ़, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक दिल दहला देनेवाला हादसा सामने आया है. जहां पर एक 13 साल की बच्ची के साथ झुला झूलते हुए हादसा हो गया . इस दौरान बच्ची की छोटी झूले में फंस गई. जिसके कारण बच्ची की सिर के चमड़ी के साथ पूरे बाल उखड़ गए. ये घटना दिगौड़ा थाना क्षेत्र की है.
बताया जा रहा है की कुर्राई और बर्मा ताल गांव में प्राचीन बगराज माता मंदिर में सतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला का आयोजन चल रहा था. इस जगह एक मेला भी लगा हुआ है. रोजाना गांव के लोग और छोटे बच्चे यहां मेला घुमने आ रहे है. इसी मेले में बैदऊ गांव की रहनेवाले 13 साल की बच्ची चाहत भी अपने पिता के साथ मेला देखने के लिए आई हुई थी. ये भी पढ़े:VIDEO: कन्नौज में दर्दनाक हादसा! मेले में झुला झूलते हुए 13 साल की लड़की के बाल पाइप में फंसे, चमड़ी के साथ बाल उखड़े, देखनेवालों का दहल गया दिल
टीकमगढ़ में बच्ची के बाल झूले में फंसे
टीकमगढ, मप्र: झूले में फंसा युवती का बाल, एक झटके में सिर से हो गया अलग, झूला झूलने के दौरान हुआ हादसा#Tikamgarh #madhyapradesh #viralvideo #trendingvideo pic.twitter.com/UrrMlQJwMF
— Lallu Ram (@lalluram_news) December 16, 2024
मेले में बच्ची झुला झूल रही थी. इसी दौरान बच्ची के बाल उड़ कर पाइप में फंस गए. बाल फंसते ही बच्ची जोर जोर से तड़पने लगी और थोड़ी ही देर में बच्ची के बाल खोपड़ी से जड़ से उखड़ गए. इस दौरान खाल समेत बाल उखड़ गए. इस हादसे के बाद बच्ची खुल से लतपथ हो गई.कुछ ही देर में बच्ची तड़पते हुए बेजान हो गई.
ये हादसा जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए. बच्ची को फ़ौरन उठाकर जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा . बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है और उका इलाज जारी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @lalluram_news नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.