Aligarh Gas Leak: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अमरपुर कोंडला क्षेत्र स्थित एक मीट फैक्ट्री में बीती रात गैस लीक होने से पांच लोग बेहोश हो गए. घटना के बाद सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गैस रिसाव फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के लिए काफी गंभीर था. क्योंकि गैस रिसाव के चलते लोगों की जान भी जा सकती थी. लेकिन समय रहते लोगों इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
अलीगढ़ में मीट फैक्ट्री में गैस लीक होने से लोग पड़े बीमार:
#WATCH | There were four women and one man. They were brought here from Amarpur Kondla. The man who brought them here identified himself as Jannat Ali...They said that there was a gas leakage due to which these people fell unconscious...We provided them first aid and oxygen. When… pic.twitter.com/ulRc1ZLnIQ
— ANI (@ANI) December 16, 2024
डॉक्टर सचिन वर्मा ने बताया कि जब हम अपना कागजी काम कर रहे थे, तब जनमत अली बिना हमें सूचित किए, उन्हें लेकर अस्पताल से चला गया. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और अधिकारियों को मामले में सूचित कर दिया गया है.