Delhi, Mumbai Air Pollution Update: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है. राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के लोधी रोड इलाके का AQI 267 है, जो "खराब" श्रेणी में आता है. वहीं, रोहिणी के सेक्टर-30 और सेक्टर-24 का AQI क्रमश: 450 और 415 दर्ज किया गया, जो "गंभीर" श्रेणी में है. स्मॉग की घनी चादर ने पूरे शहर को ढक दिया है.
लोधी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर आए निवासी सुर्यकांत ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है. आंखों में जलन महसूस हो रही है. स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है और मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या भी घट गई है."
दिल्ली और नोएडा में हवा का हाल बद से बदतर
Delhi: On Friday morning, Delhi's AQI crossed 400, with Rohini's Sector 30 at 450 and Sector 24 at 415, causing severe health concerns for residents pic.twitter.com/ICE9oS5Y5O
— IANS (@ians_india) November 22, 2024
वायु प्रदूषण से आंखों में हो रही जलन
#WATCH | Delhi: "The situation of pollution in Delhi is very bad. It is unfortunate. The schools have been made online. The no. of people coming for morning walks has also reduced. There is an irritation in the eyes...," says Suryakant, a resident who came for a morning walk at… pic.twitter.com/YFCVC0zS3a
— ANI (@ANI) November 22, 2024
नोएडा की हवा भी जहरीली
नोएडा की स्थिति भी बेहतर नहीं है. यहां का AQI 262 रिकॉर्ड किया गया, जो "खराब" श्रेणी में है. स्मॉग की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और सड़क पर दृश्यता भी कम हो गई है.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: A thin layer of smog covers Noida city as the AQI is recorded at 262 and categorised as 'poor' as per the CPCB. pic.twitter.com/IgOskuSne9
— ANI (@ANI) November 22, 2024
नवी मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर के साथ महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है. यहां का AQI 165 से 194 के बीच दर्ज किया गया है, जिसे "अनहेल्दी" श्रेणी में रखा गया है.
Maharashtra: The Air Quality Index (AQI) of Navi Mumbai is in the "Unhealthy" category, recorded between 165-194 pic.twitter.com/4hqJbPsrMM
— IANS (@ians_india) November 22, 2024
स्वास्थ्य पर गंभीर असर
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार खराब हवा में सांस लेने से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा व दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. सरकार और प्रशासन से उम्मीद है कि प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. तब तक जनता को खुद भी सावधानी बरतनी होगी.