महाराष्ट्र के बाद हरियाणा में भी 1 दिसंबर से खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, सरकार ने दिए आदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने भी राज्य में एक दिसंबर से स्कूल (Schools) खोलने को लेकर फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Education Minister Kanwar Pal) ने कहा है कि हरियाणा में एक दिसंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोला जाएगा. पाल के अनुसार इस दौरान स्कूलों में कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.  शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर अगर स्थितियां बदलती हैं तो सरकार उसी समय निर्णय लेगी. राज्य में स्कूल खोलने को लेकर यह फैसला गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.

वहीं हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में एक दिसंबर से पहली कक्षा से स्कूल खुलने जा रहे हैं. राज्य में स्कूल खुलने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने बताया कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने ग्रामीण इलाकों में पहली से चौथी कक्षाओं और शहरी इलाकों में पहली से सातवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए एक दिसंबर से स्कूल फिर से खोलने का फैसला लिया. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से राज्य के प्राथमिक स्कूल बंद हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार का फैसला, ग्रामीण इलाकों में 1-4 और शहरों में 1-7वीं तक के स्कूल 1 दिसंबर से खुलेंगे

गायकवाड ने कहा कि ‘‘हम स्कूलों को सुरक्षित तरीके से फिर से खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अगले छह दिनों में स्कूलों, अभिभावकों और बच्चों को शारीरिक रूप से कक्षाओं में मौजूद रहने के लिए तैयार किया जाएगा क्योंकि करीब दो वर्षों से कक्षाएं बंद हैं. हम स्कूल प्रबंधन समितियों और अभिभावकों के साथ विचार विमर्श करेंगे.’’

बता दें कि  ग्रामीण इलाकों में पांचवीं से 12वीं कक्षाओं और शहरी इलाकों में आठवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल चार अक्टूबर से स्कूल  खुल चुके हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)