7th Pay Commission: 28 से 31 फीसदी हो सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
रुपया (Photo Credits: IANS)

केंद्र सरकार ने हाल ही में सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र जल्द ही DA में 3 फीसदी की और बढ़ोतरी कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 31 फीसदी महंगाई भत्ते के तौर पर मिलेगा. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो उनके मासिक वेतन में वृद्धि होगी. 7th Pay Commission: मोदी सरकार के वो 3 बड़े फैसले, जो बदलकर रख देगी केंद्रीय कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति.

बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से जनवरी 2020 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी, जिसे जुलाई 2021 में हटा दिया गया और केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई. जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया.

अब अगर सरकार 3 फीसदी की बढ़ोतरी डीए में करती है तोह यह 31 फीसदी हो जाएगा. इसके बढ़ने के बाद आपकी सैलरी कितनी बढ़ जाएगी, यह जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

  • कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये
  • नया महंगाई भत्ता (31फीसदी) रु. 5580/माह
  • मौजूदा मंहगाई भत्ता (28फीसदी) रु. 5040/माह
  • अंतर: 5580-5040 = Rs 540/माह
  • वार्षिक वेतन में वृद्धि 540X12= 6,480 रुपये

सरकार आमतौर पर हर साल दो बार डीए की दर बढ़ाती है - जनवरी और जुलाई में. अभी तक जुलाई-दिसंबर 2021 के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा नहीं की गई है. 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत उनके मूल वेतन का 28 प्रतिशत डीए के रूप में मिलता है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.