Inderjit Singh Sidhu Video: चंडीगढ़ के सेक्टर-49 में रहने वाले रिटायर्ड DIG अधिकारी इंदरजीत सिंह सिद्धू की उम्र 87 वर्ष है, इस उम्र में भी वे समाज सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश कर रहे हैं. जब ज़्यादातर लोग इस उम्र में आराम चाहते हैं, तब भी वे अकेले चंडीगढ़ की गलियों और सड़कों की नियमित सफाई कर रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उनके समर्पण की जमकर सराहना कर रहे हैं.
10 वर्षों से कर रहे हैं सेवा
सिद्धू पिछले 10 वर्षों से चंडीगढ़ की गलियों में नियमित रूप से सफाई कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने शहर की सुंदरता से प्रेम है और वे इसे गंदा नहीं देख सकते. उनका मानना है कि अगर हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे, तो शहर स्वच्छ और सुंदर बना रह सकता है. यह भी पढ़े: VIDEO: जज्बे को सलाम! आशा वर्कर ने गर्भवती महिला को पीठ पर लादकर पहुंचाया हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का वीडियो आया सामने
#WATCH | Chandigarh: Engaged in the selfless service of cleaning his society at the age of 87, retired DIG, Punjab Police, Inderjit Singh Sidhu, says, "I like a clean place, so I try to clean. It will be good if the parking at this market area is clean... If you visit any foreign… pic.twitter.com/YrCG6NYkP0
— ANI (@ANI) July 22, 2025
सिविलियन अवॉर्ड की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद, अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें किसी सिविलियन अवॉर्ड से सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि ऐसे सच्चे नायकों को पहचान और सम्मान मिलना चाहिए.
इंदरजीत सिंह सिद्धू का परिचय
इंदरजीत सिंह सिद्धू मूल रूप से पंजाब के संगरूर ज़िले के धूरी के गांव बुगरा के रहने वाले हैं। उन्होंने 1963 में पंजाब सर्विस कमीशन से नौकरी की शुरुआत की और 1981 में IPS पद पर प्रमोट हुए. 1986 में, आतंकवाद के दौर में वे अमृतसर में सिटी एसपी रहे और बाद में चंडीगढ़ में DIG CID बने। 31 दिसंबर 1996 को उन्होंने सेवा से रिटायरमेंट लिया.
व्यक्तिगत जीवन
सिद्धू की पत्नी, दविंदर पाल कौर, का निधन 2023 में हो गया. उनका बेटा अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहता है, जबकि बेटी मोहाली में निवास करती हैं. फिलहाल, सिद्धू चंडीगढ़ के सेक्टर-49 में अकेले रहते हैं. वे अपने दिनचर्या से फ्री होने पर हाथ में एक थैली लेकर चंडीगढ़ की गलियों में कचरा बीनने के लिए निकल पड़ते हैं. ताकि उनका शहर साफ़ और सुधार रहे.













QuickLY