चेन्नई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की.
Chennai: Union Home Minister Amit Shah meet Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami and Deputy Chief Minister O Panneerselvam pic.twitter.com/JAB52sGM9K— ANI (@ANI) February 28, 2021
तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया.
Lockdown in Tamil Nadu extended till March 31; the district administration shall take all necessary measures to promote #COVID19 appropriate behaviour and ensure wearing of face masks, hand hygiene and social distancing pic.twitter.com/OF6uZ6UySM— ANI (@ANI) February 28, 2021
झारखंड के रांची में जिला प्रशासन के सामने 10 लाख रुपये का इनाम वाला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया
Jharkhand: A naxal carrying a reward of Rs 10 lakhs on his head surrendered before district administration in Ranchi today. pic.twitter.com/i7199qsVPs— ANI (@ANI) February 28, 2021
जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. राहत की बात है कि 62 मरीज ठीक भी हुए हैं
महाराष्ट्र में आज COVID-19 के 8,293 केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में 62 मरीजों की मौत हुई.राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 77,008 है.
Maharashtra reported 8,293 new COVID-19 cases, 3,753 recoveries, and 62 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 21,55,070
Total recoveries: 20,24,704
Death toll: 52,154
Active cases: 77,008 pic.twitter.com/WS6UAByWLv— ANI (@ANI) February 28, 2021
पंजाब में रविवार को कोरोना के 582 नए केस सामने आए. राज्य में कोरोना के 4,632 सक्रिय मामले हैं.
582 new #COVID19 cases reported in Punjab today, as per the State government
Total cases:1,82,176
Total discharges: 1,71,712
Active cases: 4,632 pic.twitter.com/v589NaHeiK— ANI (@ANI) February 28, 2021
मणिपुर में रविवार को कोरोना के 2 नए केस दर्ज किए गए.
Manipur reports 2 new #COVID19 cases and 13 recoveries today.
Total cases: 29,273
Total recoveries: 28,867
Death toll: 373
Active cases: 33 pic.twitter.com/FOXJ8a2kJT— ANI (@ANI) February 28, 2021
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को मुंबई में एक बार फिर 1 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आए.
कोरोना के कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 521 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 5 मरीजों की मौत हुई है.
Karnataka reported 521 new COVID-19 cases, 350 recoveries, and 5 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 9,51,251
Total recoveries: 9,33,097
Active cases: 5,804
Death toll: 12,331 pic.twitter.com/2IQOiLtQhg— ANI (@ANI) February 28, 2021
दिल्ली पुलिस ने आदर्श नगर घटना से जुड़े दो लोगों को गिफ्तार किया है.
#UPDATE Two persons have been arrested in connection with yesterday's incident in Adarsh Nagar area wherein a woman was stabbed during a snatching attempt & later died at a hospital: Delhi Police— ANI (@ANI) February 28, 2021
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान हो चूका है साथ ही साथ सियासी संग्हीराम भी शुरू हो चूका है की कुर्सी का हकदार कौन होगा. देश के पूर्वी राज्य बंगाल में कुर्सी की असली चुनावी लड़ाई का आगाज हो गया है. एक तरफ जहां ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में आने को लेकर निश्चिंत हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी 'सोनार बांग्ला' के नारे के साथ टक्कर देती नजर आ रही है. दो मई को ईवीएम से निकला जनादेश बंगाल के का सियासी भविष्य चुनेगा. नेताओं के नारों, वादों और दावों की जंग के बीच चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब बंगाल की जनता के मुख्य भूमिका की वो किसे चुनती अपना राजा है. इस चुनाव से पहले सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर बंगाल की सत्ता पर कौन काबिज होगा?
आज दिल्ली के नगर निगम की 5 सीटों के उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 7.30 से नगर निगम उपचुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. इन उपचुनावों को 2022 की शुरुआत में तीनों नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए होने वाले निकाय चुनावों से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. 3 मार्च को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. निगम के इस उपचुनाव में तीन पूर्वी और दो उत्तरी निगम की सीट पर चुनाव हो रहा है. इसमें से दो सीटें पूर्वी निगम में आरक्षित हैं. इन पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. बीजेपी की तीनों सीटों को बचाने की चुनौती होगी. वहीं, आप पार्टी को निगम में अपनी मजबूती बढ़ाने का यह अवसर रहेगा, जबकि कांग्रेस की ओर से अपनी सियासी पारी को बचाना तवज्जों रहेगी. आम आदमी पार्टी की ओर से दो पूर्व विधायकों को भी सियासी जंग में फिर से उतारा गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ राज्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है की गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों में रविवार को मतदान कराया जायेगा और मतगणना दो मार्च को होगी . राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा . इनमें नगरपालिकाओं में 2720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4773 सीटे शामिल हैं. इन चुनावों के लिये 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं . अधिकारियों ने बताया कि इन सीटों पर होने वाले चुनावों के लिये 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे . अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है . उन्होंने बताया कि इसके लिये 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों, सीएपीएफ की 12 कंपनियों को और 54,000 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा .
खबर है की भारत में महामारी के बढ़ते कदम को रोकने के लिए कोरोना का टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन देना शुरू किया गया. अब एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोगों भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी जिन्हें गंभीर बीमारी है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी पूरी कर ली है. जहां केंद्र सरकार के अस्पतालों में ये वैक्सीन डोज मुफ्त में दी जाएगी तो निजी अस्पताल में इसके लिए 250 रुपए की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है.