28 Feb, 23:43 (IST)

चेन्नई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की.

28 Feb, 22:14 (IST)

तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया.

28 Feb, 22:06 (IST)

झारखंड के रांची में जिला प्रशासन के सामने 10 लाख रुपये का इनाम वाला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

28 Feb, 21:53 (IST)

जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. राहत की बात है कि 62 मरीज ठीक भी हुए हैं

28 Feb, 21:00 (IST)

महाराष्ट्र में आज COVID-19 के 8,293 केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में 62 मरीजों की मौत हुई.राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 77,008 है.

28 Feb, 20:34 (IST)

पंजाब में रविवार को कोरोना के 582 नए केस सामने आए. राज्य में कोरोना के 4,632 सक्रिय मामले हैं.

28 Feb, 20:27 (IST)

मणिपुर में रविवार को कोरोना के 2 नए केस दर्ज किए गए.

28 Feb, 20:26 (IST)

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को मुंबई में एक बार फिर 1 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आए.

28 Feb, 20:01 (IST)

कोरोना के कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 521 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 5 मरीजों की मौत हुई है.

28 Feb, 19:47 (IST)

दिल्ली पुलिस ने आदर्श नगर घटना से जुड़े दो लोगों को गिफ्तार किया है.

Load More

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान हो चूका है साथ ही साथ सियासी संग्हीराम भी शुरू हो चूका है की कुर्सी का हकदार कौन होगा. देश के पूर्वी राज्य बंगाल में कुर्सी की असली चुनावी लड़ाई का आगाज हो गया है. एक तरफ जहां ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में आने को लेकर निश्चिंत हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी 'सोनार बांग्ला' के नारे के साथ टक्कर देती नजर आ रही है. दो मई को ईवीएम से निकला जनादेश बंगाल के का सियासी भविष्य चुनेगा. नेताओं के नारों, वादों और दावों की जंग के बीच चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब बंगाल की जनता के मुख्य भूमिका की वो किसे चुनती अपना राजा है. इस चुनाव से पहले सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर बंगाल की सत्ता पर कौन काबिज होगा?

आज दिल्ली के नगर निगम की 5 सीटों के उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 7.30 से नगर निगम उपचुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. इन उपचुनावों को 2022 की शुरुआत में तीनों नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए होने वाले निकाय चुनावों से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. 3 मार्च को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. निगम के इस उपचुनाव में तीन पूर्वी और दो उत्तरी निगम की सीट पर चुनाव हो रहा है. इसमें से दो सीटें पूर्वी निगम में आरक्षित हैं. इन पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. बीजेपी की तीनों सीटों को बचाने की चुनौती होगी. वहीं, आप पार्टी को निगम में अपनी मजबूती बढ़ाने का यह अवसर रहेगा, जबकि कांग्रेस की ओर से अपनी सियासी पारी को बचाना तवज्जों रहेगी. आम आदमी पार्टी की ओर से दो पूर्व विधायकों को भी सियासी जंग में फिर से उतारा गया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीँ राज्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है की गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों में रविवार को मतदान कराया जायेगा और मतगणना दो मार्च को होगी . राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा . इनमें नगरपालिकाओं में 2720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4773 सीटे शामिल हैं. इन चुनावों के लिये 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं . अधिकारियों ने बताया कि इन सीटों पर होने वाले चुनावों के लिये 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे . अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है . उन्होंने बताया कि इसके लिये 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों, सीएपीएफ की 12 कंपनियों को और 54,000 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा .

खबर है की भारत में महामारी के बढ़ते कदम को रोकने के लिए कोरोना का टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन देना शुरू किया गया. अब एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोगों भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी जिन्हें गंभीर बीमारी है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी पूरी कर ली है. जहां केंद्र सरकार के अस्पतालों में ये वैक्सीन डोज मुफ्त में दी जाएगी तो निजी अस्पताल में इसके लिए 250 रुपए की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है.