बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाने के भूतनाथ इलाके में सरेशाम एक मिठाई दुकान के मालिक को कुछ हमलावरों ने गोली मार दी. फायरिंग के बाद घायल अवस्था में दुकान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Bihar: A sweet shop owner shot at by assailants in Bhootnath area of Agamkuan, Patna. "The person has sustained injuries in his jaw and admitted to a hospital. There was a dispute between the assailants and the victim," says Patna City ASP Manish Kumar. pic.twitter.com/zciIfnO7aF— ANI (@ANI) August 19, 2020
कोरोना के झारखंड में बुधवार को 967 मरीज पाए गए. वहीं 9 की मौत है. जबकि 857 लोग ठीक हुए हैं
Jharkhand reports 967 COVID-19 cases, 857 recoveries and 9 deaths, taking total cases to 26,300, including 16,566 discharges and 278 deaths. Number of active cases stands at 9,456: State Health Department pic.twitter.com/yjPTvM4Vrv— ANI (@ANI) August 19, 2020
नोएडा के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की स्टाफ ने रजिस्ट्रार पर शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस में शिकायत के बाद जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.
A staff of Gautam Buddha University has accused its registrar of harassment. We have formed a three-member panel comprising of female police officers. Action will be taken as per the findings of the investigation report: Vrinda Shukla, DCP (Women Cell) Gautam Buddh Nagar pic.twitter.com/AtzaQqrJXt— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2020
केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने का विरोध करते हुए राज्य के सीएम पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र है.
Kerala CM Pinarayi Vijayan writes to PM Narendra Modi, opposing the Union Cabinet's approval to hand over Trivandrum International Airport to a private bidder; says 'it will be difficult for us to offer co-operation to implement the decision.' pic.twitter.com/ivlhFrki5B— ANI (@ANI) August 19, 2020
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर खत्म हुआ. सेना के जवानों ने घटना स्थल से चार चीनी ग्रेनेड के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.
#UPDATE Encounter in Shopian: One pistol with 6 rounds, one UBGL with 6 rounds and four Chinese grenades recovered from the spot. The operation is now over. https://t.co/ZzPWu4onXd— ANI (@ANI) August 19, 2020
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के गनीपुरा इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है.
Jammu & Kashmir: Encounter begins at Ganipora Kralgund area of Handwara. Police and security forces are carrying out the operation. More details awaited.— ANI (@ANI) August 19, 2020
अमृतसर में प्रकाश पर्व के मौके पर स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ आतिशबाज़ी की गई.
#WATCH Punjab: Fireworks adorn the sky around Golden Temple in Amritsar, on first Prakash Purab of Sri Guru Granth Sahib. Golden Temple illuminated on the occasion. pic.twitter.com/IdA3dNUS5e— ANI (@ANI) August 19, 2020
कोरोना के कर्नाटक में बुधवार को 8,642 नए मरीज पाए गए. वहीं 126 लोगों की मौत हुई है.
8,642 new #COVID19 cases (including 2,804 cases from Bengaluru Urban), 7,201 discharges and 126 deaths reported in Karnataka today. The total number of cases rises to 2,49,590 including 81,097 active cases, 1,64,150 discharges and 4,327 deaths: State Health Department pic.twitter.com/8DbPCyb8ZE— ANI (@ANI) August 19, 2020
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य परिवहन निगम को अंतर जिला बस सेवा को फिर शुरू करने की अनुमति दे दी है. राज्य ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी
Maharashtra Government to resume inter-district state transport bus service from tomorrow. No private vehicle to move from one district to another without a pass: State Transport Minister Anil Parab (file pic) pic.twitter.com/dTuSW7QR3D— ANI (@ANI) August 19, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में बुधवार को 13,165 नए मरीज पाए गए, वहीं 13,165 लोगों की मौत हुई है. जबकि 9,011 लोगों इस महामारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं.
13,165 new #COVID19 cases and 346 deaths reported in Maharashtra today; 9,011 patients discharged. The total cases in the state rise to 6,28,642, including 21,033 deaths and 4,46,881 recovered patients. Active cases stand at 1,60,413: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/79uFGE92Z5— ANI (@ANI) August 19, 2020
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (बुधवार) को फैसला सुनाएगा. शीर्ष अदालत रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज एफआईआर को बिहार से मुंबई स्थानांतरित करने की याचिका पर यह अहम फैसला करेगी. न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय सुबह 11 बजे फैसला सुनाएंगे. रिया द्वारा मामले को स्थानांतरित करने के लिए दायर की गई याचिका का बिहार सरकार और सुशांत सिंह के पिता के. के. सिंह विरोध कर रहे हैं। बिहार सरकार ने इस मामले में शीर्ष अदालत से कहा था कि 'राजनीतिक प्रभाव' की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता सुशांत के मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है और इसके साथ ही उसने इस मामले में बिहार पुलिस को भी कोई सहयोग नहीं दिया है.
केंद्र ने सीबीआई और ईडी से मामले की जांच के लिए शीर्ष अदालत की मंजूरी मांगी है। केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया कि बिहार सरकार द्वारा किए गए अनुरोध पर सीबीआई ने पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रिया ने लिखित तौर पर में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि पटना एफआईआर को एक जीरो एफआईआर माना जाना चाहिए और इसे मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर देना चाहिए.
इसके साथ ही रिया ने जोर देकर कहा है कि राजपूत के पिता ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह के उदाहरण में अधिक से अधिक जो किया जा सकता है, वह यह है कि 'जीरो एफआईआर' के तौर पर दर्ज मामले को अधिकार क्षेत्र वाले पुलिस स्टेशन को भेज दिया जाना चाहिए. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि रिया ने पहले ही मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और सीबीआई जांच पर भी यू-टर्न ले लिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सिंह के वकील ने दलील दी है कि रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच चाहती थी, फिर वह अब इसके खिलाफ क्यों हैं?वहीं रिया का कहना है कि बिहार में जांच पूरी तरह से अवैध है और इस तरह की अवैध कार्यवाही को सीबीआई को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है.
केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी है कि यह सीबीआई जांच के लिए एक बिल्कुल उपयुक्त मामला है. मेहता ने सवाल किया कि मुंबई पुलिस ने 56 लोगों को कैसे बुलाया और उनके बयान दर्ज किए, क्योंकि वे पूछताछ की कार्यवाही के तहत ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने अदालत से कहा कि मुंबई पुलिस ने कभी भी जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की.
मेहता ने जोर देकर कहा कि ईडी ने पहले ही जांच शुरू कर दी है और एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामला दर्ज करने के बाद दूसरी केंद्रीय एजेंसी (सीबीआई) भी मामले में शामिल होनी चाहिए.