
International Space Station News: अंतरिक्ष की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. NASA के एस्ट्रोनॉट जॉनी किम (Jonny Kim) और रूस के दो अनुभवी क्रू मेंबर्स, सर्गेई रिझिकोव (Sergey Ryzhikov) और अलेक्सी जुब्रित्स्की (Alexey Zubritsky) आज, 8 अप्रैल को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंच रहे हैं. तीनों अंतरिक्ष यात्री रूस के बायकोनूर लॉन्च साइट से सोयूज MS-27 स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष में भेजे गए.
यह लॉन्च रूस के कजाकिस्तान स्थित लीज पर लिए गए बायकोनूर कॉस्मोड्रोम से तय समय पर किया गया. रॉकेट के सफल लॉन्च के बाद तीनों को लगभग तीन घंटे में ISS से डॉक कर दिया गया.
ये भी पढें: भारत ‘सैन्य अंतरिक्ष सिद्धांत’ पर कर रहा काम, तीन महीने में सामने आने की उम्मीद: सीडीएस
3 सदस्यीय अमेरिकी-रूसी दल ISS के लिए रवाना
🚀 Engine ignition and liftoff of Soyuz MS-27 with astronaut @JonnyKimUSA alongside cosmonauts Sergey Ryzhikov and Alexey Zubritsky. The trio of explorers is bound for the @Space_Station. We'll be back with docking coverage at 4:15am ET (0815 UTC). pic.twitter.com/SUXYXqnS7O
— NASA (@NASA) April 8, 2025
नासा के अंतरिक्ष यात्री जॉनी किम सोयुज MS-27 डॉकिंग
LIVE: After lifting off from Baikonur earlier this morning, @JonnyKimUSA and the MS-27 crew are approaching the @Space_Station. Docking is scheduled for 5:03 am ET (0903 UTC). https://t.co/7o6oBw1uK6
— NASA (@NASA) April 8, 2025
8 महीने अंतरिक्ष में रहेंगे जॉनी किम
NASA ने जानकारी दी कि जॉनी किम अंतरिक्ष में करीब 8 महीने रहेंगे और इस दौरान वैज्ञानिक रिसर्च के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजीज का परीक्षण करेंगे. इन प्रयोगों का मकसद भविष्य के मिशनों को बेहतर बनाना और धरती पर रहने वाले लोगों को इसके फायदे पहुंचाना है.
जॉनी किम लॉस एंजेलेस के रहने वाले हैं और वे अमेरिकी नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर हैं. साथ ही, वे नेवल एविएटर और फ्लाइट सर्जन भी हैं, यानी उड़ान भी भरते हैं और जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सहायता भी देते हैं.
अंतरराष्ट्रीय सहयोग की एक शानदार मिसाल
यह मिशन सिर्फ एक टेक्नोलॉजिकल सफलता नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग की एक शानदार मिसाल भी है. अंतरिक्ष की इस संयुक्त यात्रा से यह साफ है कि जब विज्ञान की बात आती है, तो धरती की सीमाएं मायने नहीं रखतीं.