
Hanuman Jayanti 2025 Mehndi Design: हिंदू धर्म में साल में दो बार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार मनाया जाता है. एक बार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है तो वहीं दूसरी बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है. हनुमान जयंती पर श्रीराम के परमभक्त बजरंबली (Bajrangbali) की पूजा विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा करने से भक्तों के जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं. हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है, इसलिए ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी के नाम का स्मरण करने मात्र से ही हर तरह का संकट और भय दूर हो जाता है. इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाई जा रही है.
सनातन धर्म में हनुमान जयंती के पर्व को भक्त बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाते हैं. इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम और माता सीता की भी पूजा की जाती है, साथ ही इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. ऐसे में आप भी अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए हनुमान जयंती पर मेहंदी के इन लेटेस्ट डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025 Mehndi Design: हनुमान जयंती पर अपने हाथों पर रचाएं सुंदर मेहंदी, देखें मनमोहक डिजाइन्स
खूबसूरत और स्टाइलिश बैकहैंड मेहंदी
लेटेस्ट सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन
आसान फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन
हनुमान जयंती के लिए स्पेशल मेहंदी डिजाइन
हनुमान जयंती के लिए मेहंदी डिजाइन

हनुमान जयंती लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए, फिर पूजा स्थल पर एक चौकी पर हनुमान जी सहित भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित करें. धूप-दीप इत्यादि प्रज्जवलित कर हनुमान जी को बूंदी के लड्डू, मीठा पान, गुड़, केले का भोग जरूर लगाएं. इसके साथ ही पूजन के दौरान हनुमान चालीसा, बजरंगबाण और सुंदरकांड का पाठ करना विशेष फलदायी माना जाता है.