Hanuman Jayanti 2025 Mehndi Design: हनुमान जयंती पर अपने हाथों पर रचाएं सुंदर मेहंदी, देखें मनमोहक डिजाइन्स
हनुमान जयंती मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Hanuman Jayanti 2025 Mehndi Design: हिंदू धर्म में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के पर्व का विशेष महत्व बताया जाता है, जिसे साल में दो बार मनाया जाता है. एक तरफ जहां कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) का पर्व मनाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस दिन बजरंगबली के भक्त व्रत रखकर रामभक्त हनुमान (Hanuman Ji) की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. अगर हनुमान जयंती मंगलवार या शनिवार के दिन पड़ती है तो इसका महत्व कई गुना अधिक बढ़ जाता है. इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि की हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जा रही है. इस दिन हनुमान जी के अलावा भक्त श्रीराम और माता सीता की भी विधिवत पूजा करते हैं.

वहीं मेहंदी के सुर्ख लाल रंग को किसी भी पर्व की शुभता को बढ़ाने के लिए बेहद खास माना जाता है, इसलिए तीज-त्योहारों पर महिलाएं अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मेहंदी जरूर रचाती हैं. ऐसे में आप हनुमान जयंती के इस खास पर्व पर अपने हाथों में मेंहदी के इन मनमोहक डिजाइन्स को रचाकर उसकी सुंदरता में निखार ला सकती हैं और इस त्योहार को खास बना सकती हैं.

हनुमान जी की गदा के डिजाइन वाली मेहंदी

हनुमान जयंती स्पेशल मेहंदी डिजाइन

हनुमान जयंती के लिए मनमोहक डिजाइन

बजरंगबली की छवि वाली मेहंदी

खूबसूरत ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

हनुमान जयंती मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

मनमोहक बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

हनुमान जयंती मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर हनुमान जी के व्रत का संकल्प लें और उनके साथ श्रीराम व माता सीता को प्रणाम करें. अब पूजा स्थल पर हनुमान जी के साथ-साथ श्रीराम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित करके विधिवत पूजन करें. पूजा के दौरान हनुमान जी को लाल रंग के फूल, पान का बीड़ा, लाल लंगोट, सिंदूर, अक्षत, तुलसी दल और मोतीचूर के लड्डू अर्पित करें. पूजन के दौरान हनुमान चालीसा, बजरंगबाण और सुंदरकांड का पाठ करें. आखिर में आरती करके परिवार जनों में प्रसाद वितरित करें और स्वयं भी ग्रहण करें.