Mayawati's Niece Files Dowry Harassment Case: मायावती की भांजी ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न और शारीरिक शोषण का आरोप, पति समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज

Mayawati's Niece Files Dowry Harassment Case: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती की भांजी एलिस ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. यूपी के हापुड़ जिले में मायावती की भांजी ने दहेज उत्पीड़न, शारीरिक शोषण और मारपीट को लेकर अपने पति समेत कुल सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इनमें उनकी सास भी शामिल हैं, जो नगर पालिका की चेयरपर्सन हैं. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष वालों ने ₹50 लाख नकद और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट की मांग की.

उनका कहना है कि उनके ससुरालवालों ने कहा कि 'तुम मायावती की भांजी हो, तुम्हारी मौसी के पास बहुत पैसा है, इतनी रकम देना तुम्हारे लिए कोई बड़ी बात नहीं.'

ये भी पढें: UP: फतेहपुर की घटना को लेकर सरकार सख्त कानूनी कार्रवाई करे; मायावती

9 नवंबर 2023 को हुई थी शादी

शादी 9 नवंबर 2023 को दिल्ली के होटल हयात में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति विशाल सिंह, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, देवर भूपेंद्र उर्फ मोनू, ननद निशा और शिवनी और मामा ससुर अखिलेश ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति ने शादी से पहले बॉडी बिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया था, जिससे वह नपुंसक हो गया है. ससुराल वालों को यह बात पहले से पता थी लेकिन उन्होंने यह जानकारी जानबूझकर छिपाई.

शारीरिक शोषण की कोशिश

17 फरवरी 2025 की रात पति से विवाद के बाद, उनके ससुर और देवर ने उसे एक कमरे में बंद करके पीटा और उसके साथ शारीरिक शोषण की कोशिश की. किसी तरह उसने शोर मचाया और खुद को बचाया. जब उन्होंने  अपनी सास और ननद से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने धमकी दी और कहा, 'मायावती का कोई जनाधार नहीं है, वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती.'

कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Disclaimer: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.