Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, TATA IPL 2025 24th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 24वां मुकाबला आज यानी 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के कंधों पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का स्कोरकार्ड
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कमाल का रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अबतक चार मैच खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 3 मैच में जीत और 1 में हार मिली है.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
#IPL MATCHDAY!
Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals
RCB restricted to 163/7 in 20 overs#IPL2025 | #RCBvDC | #RCBvsDC
Follow Live Action: https://t.co/tMWeRJ3Moq
— Times Now Sports (@timesnowsports) April 10, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से टिम डेविड ने सबसे ज्यादा नाबाद 37 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान टिम डेविड ने 20 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए. टिम डेविड के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने भी 37 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहली सफलता फिलिप साल्ट के रूप में मिली. फिलिप साल्ट 37 रन बनाकर रन आउट हुए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विप्रराज निगम और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. विप्रराज निगम और कुलदीप यादव के अलावा मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी: 163/7, 20 ओवर (फिलिप साल्ट 37 रन, विराट कोहली 22 रन, देवदत्त पडिक्कल 1 रन, रजत पाटीदार 25 रन, लियाम लिविंगस्टोन 4 रन, जितेश शर्मा 3 रन, क्रुणाल पांड्या 18 रन, टिम डेविड नाबाद 37 रन और भुवनेश्वर कुमार नाबाद 1 रन.)
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी: (मुकेश कुमार 1 विकेट, विप्रराज निगम 2 विकेट, मोहित शर्मा 1 विकेट, कुलदीप यादव 2 विकेट).













QuickLY