Bhagalpur Train Mobile Snatching: 'क्या गुंडा बनेगा रे तू बाबा': चलती ट्रेन से मोबाइल चुराना पड़ा महंगा, यात्रियों ने खिड़की से चोर को पकड़कर पीटा (Watch Video)
Photo- @salani_kumari/X

Bhagalpur Train Mobile Snatching: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने चलती ट्रेन में बैठे यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन उसकी किस्मत इतनी खराब निकली कि वो मौके पर ही पकड़ लिया गया. मामला इस कदर बिगड़ा कि लोगों ने आरोपी को ट्रेन की खिड़की से लटकाकर करीब एक किलोमीटर तक खींचा और रास्तेभर जमकर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि मोबाइल चुराने वाला युवक ट्रेन की खिड़की से बाहर लटका हुआ है और यात्री उसे अंदर से पीट रहे हैं.

ये भी पढें: Assault on Nsg Commando: पुलिस की गुंडागर्दी! भागलपुर में एनएसजी कमांडो के साथ की मारपीट, झूठा मामला भी दर्ज किया और 8 घंटे तक लॉकअप में रखा (Watch Video)

भागलपुर में मोबाइल स्नैचर की किस्मत पलटी

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि जैसे ही युवक ने ट्रेन की खिड़की से मोबाइल छीनने की कोशिश की, यात्री ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और फिर लोग इकट्ठा होकर उसे सबक सिखाने में लग गए. हैरानी की बात ये है कि ये सबकुछ चलती ट्रेन में हुआ. हालांकि, किसी स्टेशन पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई या नहीं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.

लोगों की प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, ''क्या गुंडा बनेगा रे तू बाबा''. दूसरे ने कहा, ''किस्मत ने साथ नहीं दिया, बुरी तरह फंस गया बेचारा''.

एक अन्य यूजर ने चिंता जताई कि ट्रेन की खिड़कियों से मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई हैं. लेकिन इस तरह कानून को हाथ में लेना गलत है. किसी भी आरोपी को पकड़ने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए.