हरियाणा: लॉकडाउन के बीच चल रहा है मेडिकल स्टूडेंट्स का क्लास, VIDEO जारी कर लगाई गुहार
पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता यह अपील की है कि सभी लोग घर में ही रहें, लॉकडाउन लागू होने के कारण कोई भी घर से बाहर कदम ना रखे, इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला रोहतक से सामने आया है. जहां पर कुछ स्टूडेंट्स को जबरन पढ़ाया जा रहा है. दरअसल इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को बच्चों द्वारा प्राप्त किया गया है. पीटी. बीडी शर्मा पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Pt. BD Sharma PG Institute of Medical Sciences) के छात्रों ने कहा है कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान छुट्टी नहीं दिया जा रहा है.